बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से योगी सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने डीएम को पत्र लिखकर मस्जिदों में बज रहे लाउडस्पीकर से नराजगी जताई है. चिट्ठी में डीएम आदित सिंह को लाउडस्पीकर को हटाने की बात कही गई है.

पत्र में मंत्री ने मस्जिद के बगल में चल रहे कई स्कूलों में छात्रों को मस्जिदों में पांचों वक्त के अजान से ध्वनि प्रदूषण, मंत्री के शासकीय कार्य में बाधा, धार्मिक प्रचार-प्रसार सहित बुजुर्गों के स्वास्थ्य का हवाला देकर अनवस्यक कई संख्या में लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : केमेस्ट्री टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, काटा प्राइवेट पार्ट…सुसाइड… 

मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि सैकड़ों आम लोगों ने शिकायत की है कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की तेज ध्वनि से आस-पास के कई कॉलेजों में पठन-पाठन में दिक्कतें हो रही है. वहीं खुद मंत्री को पूजा पाठ, योगा और शासकीय कार्यो में बाधा पहुंच रही है. इसलिए उन्होंने डीएम बलुआ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि इससे पहले भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने उनके घर के पास की मस्जिद से लाउडस्पीकर से परेशानी को लेकर प्रशासन को चिट्ठी लिखी थी. इस पर मस्जिद के लाउडस्पीकर का मुंह घुमाकर उनके घर से दूसरी तरफ कर दिया गया है. वीसी ने प्रशासन को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अजान की तेज आवाज से उनकी नींद में खलल पड़ती है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पाये गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी