सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए अब गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगेगी। प्रदेश भर में गर्भवती महिला ओं के लिए 23 जुलाई से वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी।

गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब: पानी की जगह यहां आग उगल रहा हैंडपंप, ग्रामीणों में डर का माहौल

गर्भवती माताओं के टीकाकरण केन्द्रों पर अतिरिक्त टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, मेडिकल ऑफिसर द्वारा पर्यवेक्षण की भी व्यवस्था रहेगी। टीकाकरण “ऑन साईट पंजीयन” के माध्यम से किया जायेगा। इसके साथ ही महिलाओं से संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाएगी। खतरे के लक्षण होने पर डीएचओ-1/डीआईओ को सूचित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः BIG BRAKING: दैनिक भास्कर समूह के कई ठिकानों में आयकर की दबिश, कांग्रेस ने कहा- यह तो बहाना है देश की मीडिया को डराना है