लंकाशायर। सोशल मीडिया पर एक खतरनाक VIDEO तेजी से वायरल है. इस VIDEO में लोगों की जान झूले में अटक गई थी. ये वीडियो ब्लैकपूल प्लेजर बीच पर द बिग वन (The Big One) के बीच में एक झूला 200 फीट ऊपर जाकर रुक गया. इस दौरान झूले में सवार लोगों की जान हलक में आ गई थी. रोमांचकारी डर के मारे कांप रहे थे. झूले के रुकते ही लोगों में दहशत का माहौल था. द बिग वन में अफरा तफरी की माहौल था.

ये भी पढ़ें: US ने अपने नागरिकों से भारत छोड़ने को कहा, सीमित स्वास्थ्य सेवाओं का दिया हवाला

झूला से नीचे उतरे लोग

थीम पार्क के कर्मचारियों ने झूले को खराब होने के बाद नर्वस राइडर्स को मार्गदर्शन करने के लिए रोलर कोस्टर को छोटा किया. घटना के VIDEO और तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुईं. VIDEO में देखा जा सकता है कि लोग पैदल नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: राजधानी रायपुर के इस अस्पताल पर कार्रवाई की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग…

1994 में खोला गया था झूला

बता दें कि ब्रिटेन के लंकाशायर में द बिग वन एक स्टील रोलर कोस्टर ब्लैकपूल प्लेज़र बीच पर स्थित है. 1994 में इसे खोला गया था, तो द बिग वन दुनिया में सबसे लंबा और सबसे लंबा रोलर कोस्टर था. यह वर्तमान में यूके में सबसे लंबा रोलर कोस्टर है और 213 फीट लंबा है.

ये भी पढ़ें: US ने अपने नागरिकों से भारत छोड़ने को कहा, सीमित स्वास्थ्य सेवाओं का दिया हवाला

कमेंट सेक्शन में एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘अगर मैं वहां होता, तो घबरा जाता.’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि मैं उस वक्त वहां नहीं था.’ ब्लैकपूल प्लेज़र बीच के एक प्रवक्ता ने द मिरर को बताया, “रविवार 25 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे बिग वन लिफ्ट रुक गई थी.

झूला से सुरक्षित उतरे लोग

उन्होंने बताया, ‘सवारी को रोकने का निर्णय लिया गया. सभी सवारों को सुरक्षित रूप से नीचे लाया गया. सवारी की जांच की गई और लगभग 1.00 बजे फिर से खोला गया.’

देखें वीडियो-

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें