नई दिल्ली। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की महिला टीम ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस टूर्नामेंट में पहली बार दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की महिला टीम ने हिस्सा लिया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिल्वर मेडल जीतने पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखना है और अगली बार दिल्ली के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाना है.
Delhi Government Employees Women Volleyball Team
दिल्ली सरकार की महिला कर्मचारियों की वॉलीबॉल टीम की खिलाड़ी
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल पर कब्जा करने वाली महिला टीम के सभी सदस्यों ने अपने कोच और मैनेजर के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर टूर्नामेंट की सफल यात्रा के बारे में जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिल्वर मेडल जीतने पर पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा, CM केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने पूरी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इसी तरह आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखना है और अगली बार दिल्ली के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाना है. अगले टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए जिन सुविधाओं की आवश्यकता होगी, वह दिल्ली सरकार मुहैया कराएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत है. स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करने के साथ अन्य कार्यक्रम चला रही है, ताकि युवा स्पोर्ट्स के प्रति आकर्षित हों और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा किए जा सकें.

कांग्रेस के G23 पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने साधा निशाना, कहा- राहुल-प्रियंका से जिन्हें दिक्कत थी वे इस रणभूमि में कहां हैं

गौरतलब है दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की महिला टीम ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वॉलीबॉल (महिला एवं पुरुष) टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. यह टूर्नामेंट 20 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट के अंदर भाग लेने के लिए देश के हर राज्य से एक टीम चुनकर आती है, जो वहां के सरकारी कर्मचारियों की होती है. सरकार की तरफ से इसलिए यह टूर्नामेंट शुरू किया गया है, ताकि कर्मचारियों को फिट रखा जा सके और जो स्पोर्ट्स कोटे से कर्मचारी आते हैं, उनको आगे बढ़ने का अवसर मिल सके.

‘अच्छे कपड़े खरीद लें केजरीवाल’, चन्नी के तंज पर केजरीवाल ने दिखाया आईना

इस टूर्नामेंट के लिए दिली सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों में से खिलाड़ियों को चुना गया था, जिसने टूर्नामेंट में दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व किया. इस टूर्नामेंट में दिल्ली सरकार की तरफ से 12 खिलाड़ियों को भेजा गया था, साथ में टीम के कोच डॉ. अजवंत सिंह और मैनेजर भी गए थे. अजवंत सिंह छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार की तरफ से कोच के रूप में काम कर रहे हैं. इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दिल्ली सरकार की तरफ से महिला टीम ने पहली बार हिस्सा लिया था. महिला टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ी दिल्ली सरकार के स्कूल में शिक्षक हैं. दिल्ली सरकार की महिला टीम ने कुरुक्षेत्र में आयोजित इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया.

22,431 Infections Logged; 92.63 Crore Beneficiaries Immunized So Far