प्रयागराज. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते अदाणी प्रकरण की गूंज संगम की रेती तक गूंजती सुनाई दी। शुक्रवार को माघ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित रामानुज चौराहे पर बने कांग्रेस सेवा दल के तीन दिवसीय विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन पहुंचें यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केन्द्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर घेरा।

कांग्रेस के स्वम सेवकों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आरोप लगाते हुए कहा की मोदी सरकार अपने मित्रों को लाभ पहुंचाते पहुंचाते देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को हजम करने पर अमादा है। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा नेता द्वारा रामचरित्र मानस पर सवाल खड़े करने के जवाब में खाबरी ने कहा की सभी धार्मिक ग्रंथो का सम्मान होना चाहिये। रामचरित्र मानस जीने की राह दिखाता है।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: वाराणसी में स्कूली छात्राओं की करतूत, अस्सी घाट पर उड़ाए सिगरेट के छल्ले

वहीं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा इस मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाना चाहिए या चीफ जस्टिस के निरक्षण में इस प्रकरण की पूरी जांच होनी चाहिये। प्रमोद तिवारी ने कहा की हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अदाणी पर जो आरोप लगे हैं, उसकी जांच कब होगी।

इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट के कार्यक्रम में CM योगी हुए शामिल, कहा- प्रयागराज से धर्म और आध्यात्म की मिलती है प्रेरणा

प्रमोद तिवारी ने कहा की मोदी सरकार ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर ऐसे चुप्पी साधी हुई है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है। पीएम को कम से कम भारत के निवेशकों, जिसमें एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी होल्डर और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारक शामिल हैं, उन्हें आगे आकर जवाब देना चाहिये। उन्होंने कहा की ये लूट नहीं, सदी की सबसे बड़ी डकैती है। इस दौरान सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” को तेज करने का आवाहन किया।

इसे भी पढ़ें- NIT रायपुर की छात्रा ने की आत्महत्या : हाॅस्टल के कमरे में लगाई फांसी, कुछ दिनों से खराब थी तबीयत

CG में दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई : टीम ने 4 स्थानों से जब्त की 10 करोड़ की दवाइयां, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर बेच रहे थे एलोपैथिक

उत्तरी हवा से CG में लुढ़का पारा : कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब

गुमशुदा ग्रामीण का तीन माह बाद जंगल में मिला कंकाल, पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…