अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बाघों (Wild Animal) के विचरण का खतरा नहीं थम रहा है। मैनिट कॉलेज कैंपस के बाद अब एक नए बाघ (Tiger) ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार समरधा गांव में नए बाघ के पगमार्क्स (पद चिन्ह) पाए गए है। बाघ के पद चिन्ह मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है।

Read More:भोपाल में बाघ की दहाड़ः कॉलेज में घुसे बाघ का लोकेशन हुआ ट्रेस, वन विभाग को मिले फूट प्रिंट, नया सर्कुलर जारी

बता दें इसके पहले मैनिट कॉलेज के हॉस्टल के पास बाघ ने गाय का शिकार किया था। वन विभाग द्वारा बाघ (wild Animal) को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरों के पास तक आया बाघ पर कैद नहीं हुआ। वन विभाग ने दो नए पिंजरे लगाने के आदेश दिए है। 10 कैमरों के जरिए बाघ की लोकेशन को ट्रैस किया जा रहा है। वन विभाग की लगातार सक्रियता के बीच भी बाघ का विचरण जारी है।

वोकल फॉर लोकलः भोपाल रेल मंडल में ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ की शुरुआत,10 स्टेशनों पर खुले स्टॉल, जानिए जानिए क्या है One Station One Product scheme, कैसे आप भी उठा सकते हैं फायदा

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ‘कोरोना वैक्सीन’ पर बनाएंगे फिल्म: खंडवा में मंत्री उषा ठाकुर ने किशोर कुमार अलंकरण से किया सम्मानित, ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाकर बटोरी थी सुर्खियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus