Female Singer Rape In Bhiwandi: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से महिला सिंगर से रेप (Singer raped) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 25 वर्षीय बार गायिका (Bar singer) को युवक ने पहले तो शराब पिलाई। इसेक बाद जब वो मदहोश हो गई तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान आरोपी ने शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाने का वीडियो और इमेज अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कई बार संबंध बनाए। साथ ही आपत्तिजनक तस्वीरें पीड़िता के परिचितों को साझा कर दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पकड़ से दूर है।

बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

नारपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी युवक और पीड़िता में दोस्ती हुई थी। इससे दोनों का मिलना-जुलना होता था। महिला एक बार में सिंगऱ है। रोपी पिछले 11 नवंबर 2024 को पीड़िता को भिवंडी इलाके में एक लॉज में ले गया, जहां दोनों ने शराब पी। पीड़िता नशे में मदहोश को गई तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले लीं। बाद में उसने तस्वीरें पीड़िता के परिचितों को साझा कर दी।

Youth & Condoms: युवा सेक्स के समय कंडोम का नहीं कर रहे इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानें इसके पीछे की वजह


अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

‘दिल’ है कि मानता नहीं…. ‘एलन मस्क के लिए अब पत्रकारों से भिड़ गईं इटली PM जॉर्जिया मेलोनी, कुछ महीने पहले Italy President से भिड़ गए थे टेस्ला CEO, आखिर दोनों के बीच पक रही कौन सी खिचड़ी

50 विद्यार्थियों का यौन शोषण करने वाला मनोवैज्ञानिक गिरफ्तार
नागपुर में पिछले 15 वर्षों में कम से कम 50 विद्यार्थियों को कथित रूप से ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण करने को लेकर 45 साल के मनोवैज्ञानिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना उस समय सामने आई जब एक पूर्व विद्यार्थी ने आरोपी द्वारा ब्लैकमेल किये जाने से परेशान होकर पुलिस से संपर्क किया।

London Underground: -4 डिग्री टेम्प्रेचर में भी लंदन मेट्रो में बिना पैंट-पजामा के क्यों घूमने लगे लोग, लड़कियां-महिलाएं भी सिर्फ इनर वियर में दिखीं, आखिर क्या है ये माजरा?

मनोवैज्ञानिकखासकर लड़कियों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक मदद का वादा कर कथित तौर पर लुभाता था। उसने यात्राएं और शिविर आयोजित किए, जहां वह उनका यौन शोषण करता था। अश्लील तस्वीरें खींचता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इनका इस्तेमाल करता था।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m