समराला : पंजाब के अलग-अलग जिलों में बायोगैस प्लांटों का लगातार विरोध जारी है।इस कड़ी में ही ग्रामीणों द्वारा बनाई गई पंजाब स्तरीय तालमेल कमेटी ने दिल्ली-जम्मू हाईवे जाम करने का एलान किया है। यह जाम 10 तारीख को किया जाएगा। इससे यातायात में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
समराला के निकट एक गांव मुस्काबाद में गठित बायोगैस प्लांट विरोधी एक्शन कमेटी ने साफ किया है कि वह हर हाल में 10 सिंतबर को बीजा में सुबह 10 बजे से लेकर तालमेल कमेटी के फैसले तक तालमेल कमेटी के फैसले तक हाईवे जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब भर के लगभग 45 बायो गैस प्लांटों के विरोध में डटे 20 हजार से अधिक लोग इस इस जाम में शामिल होंगे। लोगों में बायोगैस प्लांट को लेकर बेहद विरोध है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं है।

समराला के नजदीक गांव मुस्काबाद में लग रहे बॉयोगैस प्लांट के विरोध में पिछले 4 महीने से भी अधिक समय से धरने पर बैठे धरनाधारियों ने बताया कि मुस्काबाग के अलावा भूंदड़ी, अखाड़ा, भोगपुर और ककराला और गांव के लोग पंजाब भर के किसानों और अन्य जत्थेबंदियों के साथ दिल्ली-जम्मू हाईवे ठप्प करेंगे।
ऐसे में अगर दिल्ली और जम्मू से आप अगर गुजरने वाले हैं तो इस दिन यात्रा करने का अपना प्लान बदल दे क्योंकि यहां पर जाम लगने के कारण आवाजाही बेहद प्रभावित होगी और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने की संभावना बन रही है।
- देव दीपावली: सिंहद्वार से गुंडिचा मंदिर तक, एक लाख दीपों से जगमगाएगी पुरी की भव्य सड़क
- 61 साल का अंतराल और… UP करने जा रहा भारत स्काउट्स और गाइड्स के महाकुंभ की मेजबानी, 33,000 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
- RSS Worker Suicide: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर RSS कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कई नेताओं पर गंभीर आरोप
- रोहिणी के घर छोड़ने पर छलका चिराग पासवान का दर्द, कहा- समझ सकता हूं दर्द, वह मेरा भी परिवार
- Satna News: बर्खास्त डाकपाल गिरफ्तार, ग्राहकों से लाखों रुपए लेकर खाते में नहीं किए थे जमा

