शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में संचालित बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेजेस की सीबीआई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। नर्सिंग कॉलेज की सीबीआई जांच में 700 में से 500 कॉलेज संचालन योग्य नहीं पाया गया है।

9 नवंबर महाकाल आरती: मस्तक पर ॐ चंद्र अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

बता दें कि इसके पहले हुई सीबीआई जांच में 169 कॉलेज को ही योग्य माना गया था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एकबार फिर सीबीआई जांच हुई थी। जांच में 73 कॉलेज ही योग्य माने गए है। नर्सिंग कॉलेजेस से संबंधित चल रहे मामले ग्वालियर बेंच से जबलपुर हाईकोर्ट ट्रांसफर किए जाएंगे। जिन नर्सिंग कॉलेज की सीबीआई जांच पर सवाल उठ रहे अब उसमें नया खुलासा हुआ है. जिन कॉलेजों में नर्सिंग काउंसिल की तरफ से पत्र भेजा गया है. उसमें से 8 डिफिशिएंट की सूची में है जबकि 8 अनसूटेबल कैटेगरी में है. नर्सिंग काउंसिल ने सभी 66 अनसूटेबल पाए गए नर्सिंग कॉलेज की सभी सत्रों और पाठ्यक्रमों की मान्यता निरस्त कर दी है.

Weather of MP: कड़ाके की ठंड के लिए अभी करना होगा और इंतजार, सुबह होने लगा सर्दी का एहसास 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m