पंजाब में मोगा-जालंधर हाईवे पर शुक्रवार को रोडवेज बस की टाटा पिकअप से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 3-4 लोगों को गंभीर चोट आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए कस्बा धर्मकोट के ही सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है। मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। गनीमत है कि किसी की मौत नहीं हुई है।
बताया जा रहा है की मोगा के धर्मकोट के गांव कमाल के पास जालंधर से आ रही पंजाब रोडवेज की बस बेकाबू हो गई। बस पहले डिवाइडर के साथ टकराई और फिर एक टाटा पिकअप में टकराने के बाद रोड के साइड पर कई फीट नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही आस पास के गांव के लोग और पुलिस प्रशासन माैके पर पहुंचा और बस से यात्रियों को बाहर निकाला।
हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री थे। इसमें से 3-4 यात्रियों को ज्यादा चोट आई है। सभी को मोगा समाजसेवा सोसाइटी की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस का ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था, उसे मना भी किया जा रहा था। लेकिन बस के ड्राइवर ने नहीं सुना। बस तेज रफ्तार होने के कारण बेकाबू होकर पहले रोड पर डिवाइडर के साथ टकराई फिर एक टाटा पिकअप को टक्कर मारकर खाई में जाकर गिर गई।

हादसे में घायल पलविंदर कौर निवासी गांव चमके जिला फिरोजपुर, गुरप्रीत कौर निवासी मलोट, परमजीत सिंह निवासी मलोट तथा प्रमिला सैनी निवासी जालंधर को मोगा के सिविल अस्पताल में लाया गया है।
- योगी सरकार के सुशासन मॉडल में डिजिटल प्रशिक्षण बना रहा परिवर्तन का आधार, ‘मिशन कर्मयोगी’ के जरिए बढ़ रही अधिकारियों की कार्यकुशलता
- बिहार चुनाव 2025: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अखिलेश-डिंपल और आजम खान भी करेंगे प्रचार
- CG News : घर में बेच रहा था नशीले इंजेक्शन, आरोपी गिरफ्तार
- Rajasthan News: जिलाध्यक्ष पद की दौड़… कांग्रेस के कई नेता दो दिन से दिल्ली में, लॉबिंग में जुटे
- ❝नेताओं ने क्षेत्र के हिसाब से किया बंटवारा❞, नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी पर साधा निशाना, पूछा- क्या हेमंत खंडेलवाल अपने दम पर संगठन चला पाएंगे ?

