चंडीगढ़ : फसलों पर MSP को लेकर किसानों के फिर से दिल्ली कूच करने पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों के दिल्ली कूच पर बयान देते हुए कहा कि किसानों का दिल्ली जाने का कोई औचित्य नहीं है. हरियाणा सरकार पहले से 24 फसलों पर MSP दे रही है किसानों को अगर विरोध करना है तो वह पंजाब सरकार का करें और पंजाब के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मुलाकात करें. बता दें कि, बीते दिन भारी संख्या में किसान नोएडा बॉर्डर तक पहुंच गए थे. हालांकि अभी दिल्ली नहीं पहुंचे हैं.
किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसान का दिल्ली जाने का कोई औचित्य नहीं है. विरोध करना है तो वह पंजाब सरकार का करें और पंजाब के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मुलाकात करें. श्याम सिंह राणा ने कहा कि पैदल जाने से किसानों को कोई नहीं रोक सकता, लेकिन कानून व्यवस्था किसी को भी हाथ में नहीं लेने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन में हरियाणा लगातार काम कर रहा है. किसानों को उसके लिए सहयोग राशि भी दी जा रही है.
मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि लगातार सब्सिडी भी हरियाणा सरकार किसानों को देने का काम कर रही है. पराली जलाने के मामलों में और लापरवाही बरतने में 24 अधिकारियों के खिलाफ हमने कार्रवाई की है. 675 से ज्यादा मामले पराली जलाने के हमारे सामने आए थे उनमें 650 पर FIR हमने करवाई है. किसानों से भी जुर्माने के तौर पर फीस वसूली गई है. किसान मजबूरी में पराली जलाने का काम करता है अपनी इच्छा से कोई परली नहीं जलाता.

श्याम सिंह राणा ने कहा कि डीएपी लगातार हरियाणा में आ रही है क्योंकि वह बाहर विदेश से आती है. अब लगभग बिजाई गेहूं की पूरी हो चुकी है यूरिया की हमारे पास कोई कमी नहीं है. प्रधानमंत्री पानीपत में आ रहे हैं और उसके लिए हम सब की ड्युटिया मुख्यमंत्री की ओर से लगाई गई है हम प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
- पत्रकारों की लेखनी केवल सूचना का माध्यम ही नहीं, पर्यटन को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त साधन भी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- Rajasthan News: जयपुर में IPL मैच पर संकट के बादल, क्रिकेट प्रेमी हैरान
- ‘अगर किसान को समृद्ध करना है तो पानी देना पड़ेगा’: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल बोले- 2030 तक केन बेतवा लिंक परियोजना हो जाएगी पूरी
- भूस्खलन में 35 तीर्थयात्रियों की हुई मौत प्राकृतिक आपदा; कोर्ट ने की खारिज प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध संबंधी अर्जी
- SIR मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले, फर्जी वोटिंग के सहारे चुनाव जीतता रहा है विपक्ष, अब क्यों हो रही परेशानी


