कौशाम्बी. प्यार में पड़े लोग अक्सर साथ जीने और मरने की कसमें खाते हैं. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही था. जहां प्रेमी और प्रेमिका ने एक दूजे में बंधने की कसम खाई थी. लेकिन दोनों के प्यार में घर वाले रोड़ा बन रहे थे. बस यही दोनों को रास नहीं आई और दोनों ने ट्रेन से कूदकर जान दे दी. अब पुलिस को दोनों की लाश ट्रैक किनारे छत-विछत अवस्था में मिला है.

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में ‘गड्ढों का विकास’! झूठे दावे और गड्ढे के बीच फंसी UP रोडवेज की बस, फिर नाकामी को छुपाने BJP विधायक ने लगाया धक्का

बता दें कि पूरा मामला सैनी कोतवाली के अटसराय रेलवे स्टेशन के पास का है. जहां प्रेमी युगल ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने की वजह ये बताई जा रही है कि दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि दोनों अलग-अलग बिरादरी के थे. जिसके बाद दोनों घर से निकल गए.

इसे भी पढ़ें- ऐसी खतरनाक भक्ति! मां काली के लिए पुजारी ने काटा गला, पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रूह…

इस दौरान दोनों एक ट्रेन में सवार हो गए. दोनों शादी न हो पाने की बात से इतने दुखी थे कि अलग होने की बजाय मौत को चुनना ही सही समझा. जिसके बाद दोनों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है. इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.