पंजाब में एक बार फिर से स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। नए समय के अनुसार अब 8.30 से स्कूल लगेंगे।
नए समय के अनुसार 1 मार्च से सभी स्कूलों की टाइमिंग बदलने वाली है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1मार्च से सभी स्कूल सुबह 8.30 बजे खुलेंगे और 2.50 बजे छुट्टी हो जाएगी।
परीक्षाओं की तैयारी जोरों पर
आपको बता दें कि अब परीक्षा के दिन भी सामने आ गए हैं। सभी स्कूलों में अलग-अलग क्लास की परीक्षाएं अब शुरू होने वाली है। इसे लेकर स्कूल में तैयारियां जोरों पर है। मौसम और परीक्षा के करीब आने का एक कारण यह है कि स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।

नए टाइम टेबल के अनुसार :-
पहला पीरियड 8.55 से 9.35
दूसरा 9.35 से 10.15
तीसरा 10.15 से 10.55
चौथा 10.55 से 11.35
पांचवां 11.35 से 12.15 तक होगा।
रीसेस 12.15 से 12.50 तक
छठा पीरियड 12.50 से 1.30
7वां पीरियड 1.30 से 2.10
8वां पीरियड 2.10 से 2.50
और 2.50 पर छुट्टी हो जाएगी।
- धर्मांतरण पर बवाल : हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा में ब्रेनवॉश का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- CG Crime News : फर्जी पुलिस बनकर आए शातिर, फिर हत्या की जांच का डर दिखाकर महिला से ठग ले गए सोने की चूड़ियां, जांच में जुटी पुलिस
- टेंशन फ्री होकर जाइए… काशी विश्वनाथ में सुरक्षा-सुविधा के लिए योगी सरकार ने किए सभी प्रबंध, रेड कार्पेट और पुष्पवर्षा से होगा श्रद्धालुओं-कांवड़ियों का स्वागत
- हरदा लाठीचार्ज पर सियासी घमासान: BJP MLA ने कहा- टाली जा सकती थी घटना, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कांग्रेस का षड्यंत्र
- भाजपा विधायक दल की बैठक: मानसून सत्र के लिए बनी रणनीति, विधायकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति और मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सत्र में आने के निर्देश