
Bihar News: राजद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और लिखा है कि यह वीडियो नवादा के वारसलीगंज विधानसभा संख्या 239 की भाजपा विधायक अरुणा देवी के कुख्यात अपराधी पति अखिलेश सिंह की है. ऑटोमेटिक हथियार के साथ अखिलेश सिंह कुछ गुर्गों के साथ मध्य रात्रि में शराबबंदी वाले बिहार में अत्यधिक शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति के घर पर उसकी हत्या करने की मंशा से आ धमकता है.
‘भाजपाई भाषा में उपलब्धी’
घरवालों ने CCTV कैमरा भी इसी हत्यारे हिस्ट्रीशिटर के डर से लगवाया गया था. अपनी पैदाइश दिखाने और अपने संस्कार के अनुसार गाली गलौज करते हुए “सुशासन” की सरकार की भाजपाई भाषा में उपलब्धी गिनाता है. साफ तौर पर दिखता है कि विधानसभा का कार पास लगा हुआ है. बीजेपी का झंडा लगा हुआ है, गाड़ी संख्या BR019620 है. ये वीडियो शाहपुर थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर का है.
‘भाजपा को बेच दिया है’
शाहपुर थाना की पुलिस इस समय नीतीश कुमार को पहुंचाने के लिए कौन सी वसूली में लगे हुए थे? नीतीश कुमार ने अपनी आत्मा ही नहीं पूरे बिहार को भाजपा को बेच दिया है. नीतीश कुमार और बिहार पुलिस की औकात अखिलेश सिंह सरीखे गुंडो के आगे चपरासी से अधिक नहीं है. सरकार और प्रशासन अनंत सिंह, सुनील पांडे, पप्पू पांडे, अखिलेश सिंह जैसे गुंडो के आगे दुम हिलाते नजर आते हैं. बस गले में उनके नाम का पट्टा बंधवाने की औपचारिकता बाकी रह गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पत्नी का था अवैध संबंध, पति ने रंगेहाथ पकड़ा, फिर काट दिया…!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें