अमृतसर में Gay Prade का आयोजन होना है। इसकी तैयारी चल रही है लेकिन इसके बीच अब इसे लेकर जोरदार विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक अमृतसर में होने वाले Gay Prade को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पंजाब में इस परेड का विरोध होना शुरू हो गया है। सिख संगठनों ने कहा कि वह पंजाब में इस तरह की रैली नहीं होने देंगे।
सिख संगठन इस परेड को लेकर भारी नाराज है और कहा कि अमृतसर में Gay Prade का हम सख्त विरोध करते हैं और इसका आयोजन करवाने वाले को हम चेतावनी देते हैं कि गुरु की नगरी में ऐसा नहीं करने देंगे। पंजाब की पवित्र धरती पर हम न तो इस तरह का गंद न तो होने दिया था और न ही होने देंगे।

प्रशासन से की परेड को रोकने की अपील
सिख समाज ने इस तरह के आयोजन को गलत बताया है और कहा है कि हमारी प्रशासन से अपील है कि वह बिना किसी देरी किए 27 अप्रैल को होने वाली इस परेड को रोका जाए। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन इसे नहीं रोकता तो फिर हम इसे खुद रोकेंगे। हम किसी भी कीमत पर यह पंजाब में नहीं होने देंगे। यह समाज में गलत संदेश देगी।
- एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हैक, हैकर ने होम पेज पर पाकिस्तान और तुर्की के झंडे लगाए
- GST सुधारों का लाभ देखने के लिए बाजार में उतरेगी सरकार, सीएम योगी समेत मंत्रिमंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जनता से होंगे रूबरू
- चाहते है लंबे काले और चमकदार बाल?, डाइट में शामिल करें ये खास चीजें
- एक से सात अक्टूबर तक वन्य-प्राणी सप्ताह: वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में होगी कई प्रतियोगिताएं, भाग लेने के लिए 27 सितंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- पाचन से इम्युनिटी तक, हल्दी की पत्तियां खाने के है अनगिनत फायदे, जानिए सेवन का सही तरीका और सावधानियां