भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खींचते रहती हैं. कभी बिकिनी लुक तो कभी अपने डांस से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट में मोनालिसा (Monalisa) आमिर खान और सोनाली बेंद्रे के गाने ‘इस दीवाने लड़के को’ पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में ठुमके लगाती दिख रही हैं. ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा और फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) बेबी पिंक कलर के बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं. पहली फोटो में वह अपना बैकलेस टॉप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और कैमरे की ओर देख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में वह पलकों को झुकाए हुए पोज दे रही हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें स्विमिंग पूल में दीपिका पादुकोण के गाने ‘हमें तो लूट लिया’ पर मोनालिसा (Monalisa) डांस करती दिख रही हैं. मोनालिसा (Monalisa) का ये वीडियो लोगों ने खूब पसंद किया है. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं. कभी दिलकश पोज देती हैं, तो कभी डांस से अपने फैंस को घायल कर देती हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी तहलका मचा रखा है. उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया है. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी उन्होंने पॉप्युलैरिटी हासिल किया है.