राउरकेला : जब तक राउरकेला उड़ानों के संचालन की जिम्मेदारी एलायंस एयर के पास रहेगी, यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। यह एलायंस एयर की निरंतर उपेक्षा से स्पष्ट है।
कभी राउरकेला-कोलकाता उड़ान सेवा महीनों के लिए निलंबित कर दी जाती है, तो कभी तकनीकी खराबी का हवाला देकर सप्ताह भर की सेवा निलंबित कर दी जाती है। इसके बाद भी इसे सैकड़ों बार बिना किसी सूचना और बिना किसी कारण के रद्द किया जा चुका है।
इस बार हर शनिवार को उड़ान सेवाएं बंद रहेंगी। यह 17 मई तक लागू रहेगा।
शनिवार को फ्लाइट कोलकाता से रवाना हुई और भुवनेश्वर-राउरकेला-भुवनेश्वर-झारसुगुड़ा-भुवनेश्वर-कोलकाता के रास्ते उड़ान भरी। उस दिन विमान भुवनेश्वर से रवाना हुआ और शाम 5:20 बजे राउरकेला पहुंचा।
यहां बीस मिनट के आगमन के बाद यह 5.40 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। इससे पहले, बुधवार को राउरकेला के लिए कोई उड़ान नहीं थी। इसका मतलब यह है कि अब शहरवासियों और राउरकेला के निवासियों को सप्ताह में केवल पांच दिन ही हवाई सेवा मिल सकेगी।

गौरतलब है कि अब राउरकेला-कोलकाता उड़ानें सप्ताह में दो दिन और राउरकेला-भुवनेश्वर उड़ानें सप्ताह में पांच दिन संचालित होंगी। प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार और रविवार को यह उड़ान कोलकाता से रवाना होती है और भुवनेश्वर-राउरकेला-भुवनेश्वर-झारसुगुड़ा-भुवनेश्वर होते हुए कोलकाता जाती है। इन दिनों यह विमान राउरकेला में दोपहर 2.20 बजे पहुंचता है और 2.45 बजे भुवनेश्वर लौटता है।
इसी प्रकार, मंगलवार और गुरुवार को उड़ान कोलकाता से रवाना होती है और राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला होते हुए कोलकाता जाती है। इन दिनों यह विमान कोलकाता से रवाना होकर यहां दोपहर एक बजे पहुंचता है, जबकि भुवनेश्वर के लिए यह 1.30 बजे रवाना होता है। इसी प्रकार, विमान भुवनेश्वर से रवाना होकर राउरकेला में अपराह्न 3.45 बजे पहुंचेगा तथा शाम 4.10 बजे कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगा।
- Bihar Top News 31 July 2025: ये तो 71 हजार करोड़ का महाघोटाला है, क्या एनडीए में लौटेंगे मुकेश सहनी?,RJD MLA को गिफ्ट किए जूते, विधायक के साथ मारपीट,बढ़ने वाली है NDA की मुश्किलें!, मंत्री ने पत्रकारों के साथ किया अभद्र व्यवहार,आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए खुशखबरी, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- MP नर्सिंग घोटाला: हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिए फाइलों की स्कैनिंग के सख्त निर्देश, 7 अगस्त को अगली सुनवाई
- यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेसः 39 DSP का किया गया तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- दिल्ली के वसंत कुंज में बड़ा हादसा; सीवर में गिरा बच्चा, घटना स्थल पर आपातकालीन कर्मी मौजूद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- छत्तीसगढ़ के इस जिले में सड़कों पर मवेशियों को छोड़ना माना जाएगा अपराध, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी