अभिनेत्री और मॉडल तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) आए दिन अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में पैपराजी ने तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट किया है. इस दौरान वो अपनी टी-शर्ट उतारकर पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं.

बता दें कि तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि वो जानबूझकर ऐसा करती हैं, जिससे उन्हें लाइमलाइट और मीडिया कवरेज मिल सके. तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) आए दिन अपने सोशल मीडिया पर अतरंगी कपड़ों में फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
कौन हैं तानिया चटर्जी
तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने रैबिट मूवीज द्वारा निर्मित हिंदी वेब-सीरीज राजनीति चैप्टर 4 में काम किया है. तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) का जन्म 22 दिसंबर 1994 में कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ है. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल होते रहती हैं. जैसे ही तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) पैपराजी के कैमरे के सामने आती हैं, वो अपने कपड़े उतारने शुरू कर देती हैं.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
यही कारण है तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) को ट्रोल किया जाता है. दरअसल,, ये पहली बार नहीं हुआ है जब पैपराजी के सामने तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) ने अपने कपड़े उतारे हैं. वो अक्सर ऐसा करती हैं जब भी कैमरे के सामने आती हैं अपनी टी-शर्ट उतार देती हैं. उनके सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियोज देखने को मिल जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक