प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के एक्टर रोहित बासफोर (Rohit Basfore) का निधन हो गया है. रविवार शाम असम के गरभंगा जंगल में दोस्तों के साथ घूमने गए रोहित का शव जंगल में पड़ा मिला है. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद एक्टर के शव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत पाया. जिसके बाद उनके परिवार के लोगों ने उनकी हत्या का शक जताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोस्तों के साथ जंगल घूमने निकले थे रोहित
बता दें कि असम के रहने वाले रोहित बासफोर (Rohit Basfore) कुछ महीने पहले ही अपने होमटाउन लौटे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर रविवार को दोस्तों के ग्रुप के साथ असम में बाहर घूमने निकले थे. दोपहर करीब 12:30 बजे घर से निकले रोहित ने अपने परिवार को कहा था कि वे छोटी सी ट्रिप पर जा रहे हैं. लेकिन जब घरवालों ने उनसे बात करने के लिए उन्हें फोन किया तो उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया, जिसके बाद रोहित के एक दोस्त ने उनके निधन की जानकारी परिवार को दी.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
रोहित के शरीर पर थे चोट के निशान
रोहित बासफोर (Rohit Basfore) की मौत की खबर मिलने से परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है. एसडीआरएफ की मदद से फैमिली ने रोहित के शव का पता लगाया और जांच के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम में रोहित बासफोर (Rohit Basfore) के शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले हैं. जिनमें सिर, चेहरे और अन्य हिस्सों पर घाव शामिल थे. उनके परिवार के लोगों ने रोहित की हत्या का शक जताया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पार्किंग को लेकर रोहित बासफोर (Rohit Basfore) का किसी से विवाद हुआ था. तीन लोगों रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर से एक्टर कीकी जान को खतरा था. तीनों ने रोहित को जान से मारने की धमकी दी थी. इस ट्रिप के लिए जिम मालिक अमरदीप ने रोहित बासफोर (Rohit Basfore) को इनवाइट किया था. जिसके कारण परिवार के लोगों ने जिम मालिक पर मौत के शक का इशारा किया है. जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक