राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कुंभ मेले में बतौर साध्वी फेमस हुई और चर्चित को मुस्लिम युवक के द्वारा शादी का प्रस्ताव देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया को मुस्लिम युवक असलम पठान ने मेल कर शादी का प्रस्ताव दिया है।

MP विस अध्यक्ष के बेटे की शादी का रिसेप्शन आजः एक्टर सुनील शेट्टी और सोनू सूद ग्वालियर पहुंचे, कई VVIP

असलम पठान ने मेल में लिखा- मुझे आपसे शादी करनी है बताओ क्या करना होगा। आज कहोगी तो आज ही कर लूंगा शादी,
शर्त बताओ क्या शर्त है। हर्षा रिछारिया ने जवाब में लिखा- तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा, सबसे पहले तो इस बन्दे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा। दूसरी बात, तुमको क्या लगता है की हिंदू शेरो को छोड़कर हमें सुअर पसंद आएंगे। तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं इसका मतलब मेरे दादा/ परदादा ने धर्म परिवर्तन की लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं। चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और न ही अपनी बहन बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या होगे।

व्यापारी से 9 लाख की लूट: तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H