बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Rajdan) को हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करना भारी पड़ गया है. इस पोस्ट के बाद से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ब्रिटिश नागरिकता पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.

पोस्ट में सोनी राजदान ने लिखा
बता दें कि सोनी राजदान (Soni Rajdan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, “सबसे ऊपर शांति पिटिशन पर साइन करें. बायो में लिंक है.” इस पोस्ट के बाद से ही मां और बेटी ट्रोलर्स के निशाने आ गई. हालांकि उन्होंने ये पोस्ट हटा भी दिया था.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
सोनी राजदान (Soni Rajdan) के इस पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जबकि शांति आइडियल गोल है लेकिन ये स्वीकार करना जरूरी है कि वास्तव में संघर्ष को कौन बढ़ा रहा है. हमारे सैनिक बेहद सावधानी के साथ टारगेटेड ऑपरेशन कर रहे हैं, जबकि दूसरा पक्ष खुलेआम रेजिडेंशियल एरियार पर हमला कर रहा है और नागरिकों को मार रहा है. बिना कॉन्टेक्स्ट के शांति की अपील करना, खासकर जब हमारे लोग मर रहे हैं और हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, जमीनी हकीकत से अलग लगता है. साथ ही, यह मैसेज किसी ऐसे व्यक्ति से आ रहा है जिसकी बेटी विदेशी नागरिकता रखते हुए भारत की सभी प्रीविलेज को एंजॉय कर रही है, ईमानदारी और जवाबदेही के बारे में चिंताएं पैदा करती है.”
जिसका जवाब देते हुए सोनी राजदान (Soni Rajdan) ने लिखा, “शांति के लिए मेरी अपील भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से थी. आखिरकार वे हमलावर हैं. हम बस जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और यह सही भी है. मुझे लगता है कि लोगों ने निष्कर्ष निकाल लिया है. साथ ही यह एक जरनलाइज्द स्टेटमेंट थी. उम्मीद है कि ये क्लियर हो गया होगा. मैं भी बाकी सभी की तरह नेचुरली सदमे में हूं. युद्ध एक भयानक चीज है. कोई भी व्यक्ति जो युद्ध से गुजरा है, वह किसी के लिए भी ऐसा नहीं चाहेगा.”
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
ब्रिटिश नागरिक हैं आलिया भट्ट
बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का जन्म और पालन-पोषण भले ही भारत में हुआ हो, लेकिन उनके और उनकी मां के पास ब्रिटिश नागरिकता है. दरअलस, सोनी राजदान (Soni Rajdan) का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. आलिया को अपनी मां की सिटिजनशिप की वजह से ब्रिटिश पासपोर्ट भी मिला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक