Shefali Jariwala  जैसे कई सेलेब्स लेते हैं Anti Aging Pills,जानिये कितना है खतरनाक

शेफाली जरीवाला जिन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से जाना जाता है का 27 जून को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया.

 42 साल की उम्र में अचानक हुई एक्ट्रेस की मौत ने सभी को हैरान कर दिया था.

 बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी मौत से पहले एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के लिए इन्जेक्शन और आईवी ड्रिप (IV drips Side Effects) लिए थे.

आईवी ड्रिप थेरेपी क्या है?

आईवी ड्रिप थेरेपी एक ऐसा प्रोसेस है, जिसमें नसों के जरिए सीधे ब्लड स्ट्रीम में तरल पदार्थ, विटामिन, मिनरल्स और दवाइयां पहुंचाई जाती है.

 इसका इस्तेमाल आमतौर पर डिहाईड्रेशन, पोषक तत्वों की कमी या दवाओं को शरीर में जल्दी पहुंचाने के लिए किया जाता है.

 इसका इस्तेमाल आमतौर पर डिहाईड्रेशन, पोषक तत्वों की कमी या दवाओं को शरीर में जल्दी पहुंचाने के लिए किया जाता है.

आईवी ड्रिप थेरेपी से चोट लगने, नसों में सूजन, इंजेक्शन वाली जगह पर इन्फेक्शन या एलर्जी जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं.

शरीर में कुछ विटामिनों, विशेषकर फैट में घुलने वाले विटामिनों जैसे ए, डी, ई और के की मात्रा ज्यादा होने से भी टक्सिसिटी हो सकती है.

कौन हैं मुकेश अंबानी के राइट हैंड प्रकाश शाह, 75 करोड़ की सैलरी छोड़ बने साधु…