Pakistani Celebrities Social Media Accounts Ban: शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), माहिरा खान (Mahira Khan) और फवाद खान (Fawad Khan) समेत कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटियों के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत ने एक बार फिर से बैन कर दिया है। बुधवार को पाकिस्तानी सेलिब्रिटियों के सोशल मीडिया हैंडल समेत कई Pakistani YouTube Channel भारत में विजिबल होने लगे थे। इसके बाद सरकार के इस कदम की कई लोग आलोचना कर रहे थे। 12 घंटे के अंदर एक बार फिर भारक सरकार ने डिजिटल कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेलिब्रिटियों के सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिया है। इनके अकाउंट अब भारत में विजिबल नहीं होंगे।

कामवासना वाली ‘मैम’: बलत्कारी महिला टीचर ने नाबालिग छात्र से 1 साल तक अनगिनत बार किया रेप, कार और फाइव स्टार होटल ले जाकर करती थी सेक्स, पढ़िए पूरी कहानी

बता दें कि एक दिन पहले (2 जुलाई) को इन अकाउंट्स पर लगे बैन को हटा दिया गया था। भारत सरकार की तरफ से बैन हटाने के बाद कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में दोबारा दिखने लगे हैं। हानिया आमिर, युमना जैदी, माहिरा खान अहद रजा मीर, शाहिद अफरीदी और दानिश तैमूर अब भारतीय इंस्टाग्राम यूजर्स को फिर से दिखाई देने लगे थे। साथ ही कई  पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल भी दिखने लगे थे।

शीशमहल Vs मायामहलः 24 AC, 5 टीवी, 3 बड़े झूमर… दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के नए बंगले में लग्जरी सुविधाओं का तड़का, AAP-BJP में छिड़ी जुबानी जंग

हालांकि महज एक दिन बाद फिर इन्हें बैन कर दिया गया है। गुरुवार को फिर से पाक सितारों के अकाउंट भारत में दिखने बंद हो गए. शाहिद अफरीदी, फवाद खान या माहिरा खान के अकाउंट को सर्च करने पर, ‘भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है। लिखा दिखाई दे रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से इस मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

हरियाणा रोडवेज बस के आगे रईसजादे फॉर्च्यूनर चलाते हुए लहरा रहे थे पिस्टल; ड्राइवर ने हॉर्न दिया, नहीं साइड दिया तो उतरकर लगाया चांटे पर चांटा, देखें वीडियो

पाकिस्तान के कई सितारों के अकाउंट बैन

हानिया आमिर ने हाल ही में भारतीय कलाकार दिलजीत जोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में काम किया है। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। हानिया का अकाउंट भी भारत में बैन है. इनके साथ-साथ माहिर खान, फवाद खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन, सबा कमर और अली जफर समेत कई सितारों के अकाउंट भारत में नहीं दिखाई देते।

भारत ने कई Pakistani YouTube Channel पर से बैन हटाया, पाक सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट भी हुए विजिबल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से था बंद

पहलाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया

बता दें कि 26 अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टागरेट किलिंग करते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने लोगों के धर्म पूछकर हत्या की थी। इस दौरान एक नेपाली सनेत 26 हिंदुओं की गोली मारकर आतंकवादियों ने नृशंस हत्या की थी। इसके बाद पूरे देश में आतंकियों और उसके पालनहार पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का उबाल आ गया था।

Japan Airlines: 10 मिनट में 26000 फीट नीचे गिरा जापान एयरलाइंस का बोइंग विमान, 191 यात्री भगवान को करने लगे याद और अपनों को लिखने लगे आखिरी मैसेज, देखें वीडियो

पहलगाम हमले के 15वें दिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पीओके और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकियों को जहन्नूम की सैर पर भेज दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर उसके कई वायुसेना हवाई पट्टी को नुकसान पहुंचाया था। भारत के जवाबी हमले से डरकर पाकिस्तान ने सीज फायर का ऑफर दिया था।

नौकरी को लेकर GOOD NEWS: मोदी सरकार लाई ELI स्कीम, एक्सपर्ट ने बताया गेमचेंजर, जानें यह किस तरह आपको जॉब पाने में करेगी मदद

भारत ने की थी डिजिटल स्ट्राइक

भारत ने आतंकी हमले के बाद न सिर्फ सीमा कार्रवाई की थी, ब्लकि पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक भी की थी। इस दौरान भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था। ये पाक सेलेब्स भारत के खिलाफ बोल रहे थे। इस दौरान कई फिल्म प्रोजेक्ट्स और ब्रांड डील्स भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कैंसिल कर दी गईं थी।

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m