Tesla India Launch Electric Car: एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली अमेरिकन कार निर्माता कंपनी टेस्ला की तीसरे सबसे बड़े कार बाजार में (भारतीय बाजार) में आज एंट्री हो गई है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने मुंबई में भारत के अपने पहले शोरूम की शुरुआत कर दी है। इसी के साथ ही कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चल सकती है।
शुभांशु शुक्ला की वापसी का काउंटडाउन शुरू; स्पेस से 28 हजार KMPH की स्पीड से धरती की तरफ बढ़ रहा ड्रैगन कैप्सूल, दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया तट पर उतरेंगे
टेस्ला की इंडिया में लॉन्चिंग कार्यक्रम में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जिस टेस्ला कार का हम वर्षों से इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार आज लॉन्च हो गई। टेस्ला ने मुंबई में अपने पहले अनुभव केंद्र का उद्घाटन करके भारत में प्रवेश की घोषणा की है… मुंबई में अनुभव केंद्र के साथ, टेस्ला डिलीवरी ऑपरेशन, लॉजिस्टिक्स और सेवा सुविधाएं भी स्थापित कर रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता बिल्डिंग की ले रही तलाशी, FIR दर्ज
टेस्ला Model Y को भारत में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट है Rear-Wheel Drive (RWD) जिसकी कीमत ₹61.95 लाख (ऑन रोड) रखी गई है। दूसरा वेरिएंट है Long Range RWD, जिसकी कीमत ₹69.15 लाख (ऑन रोड) तय की गई है। ये दोनों कीमतें पूरी तरह से कैश पेमेंट के लिए हैं। अमेरिकी और चीनी मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46,630 डॉलर से शुरू होती है। इसका मतलब मस्क ने अमेरिका-चीन से दोगुनी कीमत पर भारत में इसे लॉन्च किया है।
शुरुआत में ये इलेक्ट्रिक SUV दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई जैसे तीन प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी। कंपनी 2025 की तीसरी तिमाही (Q3 2025) से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। Model Y की बुकिंग 22,000 में की जा सकती है, जो कि नॉन-रिफंडेबल है।
‘मूर्खों’ द्वारा लिया गया मूर्खतापूर्ण और दूरदृष्टिहीन फैसला…,’ उमर अब्दुल्ला से बदसलूकी पर भड़कीं CM ममता बनर्जी और सीएम स्टालिन, विपक्ष ने कर डाली ये बड़ी मांग
टेस्ला मॉडल Y: वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत (मुंबई) | ऑन रोड कीमत | एक्स-शोरूम कीमत (अमेरिका) | भारत में कितनी महंगी |
रियर व्हील ड्राइव (RWD) | ₹59,89,000 | ₹61,95,640 | ₹32,00,000 | ₹27,89,000 |
ऑल व्हील ड्राइव (AWD) | ₹67,89,000 | ₹69,15,190 | ₹35,00,000 | ₹32,89,000 |
फाइनेंसिंग और ईएमआई की सुविधा नहीं
साथ ही कंपनी ने अभी तक किसी भी तरह की फाइनेंसिंग, ईएमआई या लीज स्कीम की जानकारी अपनी वेबसाइट पर नहीं दी गई है। इसका मतलब है कि अगर कोई ग्राहक इस गाड़ी को खरीदना चाहता है, तो उसे अभी केवल सीधा पेमेंट करना होगा। भारत जैसे बाजार में, जहां ग्राहक किस्तों में खरीदना पसंद करते हैं, वहां केवल कैश ऑप्शन के साथ लॉन्च होना एक सीमित रणनीति मानी जा सकती है।

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को धमकी दी, बोले- रूस-यूक्रेन युद्ध 50 दिन के अंदर समाप्त करो, नहीं तो होगी नई जंग
Model Y के कितने वेरिएंट्स होंगे पेश?
- टेस्ला Model Y दो वेरिएंट्स (Standard RWD और Long Range RWD. Standard) में पेश की जाएगी। वेरिएंट में 60kWh की LFP बैटरी दी जाएगी, जो लगभग 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी और यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार लगभग 5.6 सेकंड में पकड़ सकती है।
- दूसरी तरफ, Long Range RWD वेरिएंट में 75kWh की NMC बैटरी होगी, जिसकी रेंज 622 किलोमीटर तक है और ये SUV 5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।
एकनाथ शिंदे ने अपने ही नेताओं को चेतावनी दी, बोले- कार्रवाई के लिए मजबूर न करें- Maharashtra Politics
टेस्ला Model Y कितने कलर्स में किया जाएगा लॉन्च?
- Model Y को भारत में कई अट्रैक्टिव कलर्स में लॉन्च किया जाएगा. बेसिक रंगों में स्टील्थ ग्रे शामिल है, जिसकी कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है। वहीं, पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट और डायमंड ब्लैक रंगों की एक्स्ट्रा कीमत 95,000 रुपये रखी गई है।
- ग्लेशियर ब्लू के लिए 1,25,000 रुपये, जबकि क्विकसिल्वर और अल्ट्रा रेड जैसे प्रीमियम रंगों के लिए 1,85,000 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। बता दें कि इन कलर्स की पॉपुलेरिटी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी देखी गई है, जिससे भारतीय ग्राहकों को प्रीमियम फील मिलेगा।
पाकिस्तान के कराची में भी गूंजा ‘जय श्री राम’, रामायण के मंचन में AI का भी कमाल ; पाकिस्तान के फिल्म समीक्षक ने भी की तारीफ
मॉडल Y में मिलने वाले हाई-टेक फीचर्स
- टेस्ला Model Y को भारत में कई Advanced Technological Features के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स, रियर सीट के लिए अलग टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें दी जा सकती हैं।
- साथ ही टेस्ला का प्रीमियम साउंड सिस्टम और Tesla ऐप के जरिए रियल-टाइम कंट्रोल की सुविधा दी जाएगी। ये सभी फीचर्स इस मॉडल को तकनीक के मामले में एक कदम आगे रखते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक