Donald Trump Health Report: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट पर बड़ी खबर सामने आई है।डोनाल्ड ट्रंप ‘क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी’ बीमारी (Chronic Venous Insufficiency) से पीड़ित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थ रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट बाहर आने के बाद हड़कंप मच गया है। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि 79 वर्षीय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी से पीड़ित हैं। ट्रंप अपना इलाज करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जीजा-साली काम-वासना में लिप्त थे, बेडरूम में घुस आया पति, माफी मांगने पैरों पर गिरी और…, जिसने भी सुनी ये घटना, सिहर उठा

मामले पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह एक सामान्य स्थिति है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में ऐसा देखा जाता है। इसमें नसें ब्लड फ्लो को पूरी तरह से वापस दिल तक नहीं पहुंचा पाती, जिससे पैरों में सूजन हो सकती है। कैरोलिन लेविट ने कहा कि ब्लड को वापस दिल तक पहुंचाने वाली नसों में कमजोरी हो जाती है। पैरों में सूजन, दर्द और भारीपन महसूस होता है। ये उम्र संबंधी बीमारी है, जो एक सामान्य बात है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी, पाकिस्तान को करारा झटका दिया

कैरोलिन लेविट ने कहा कि क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी जानलेवा नहीं है। डीप वेन थ्रोम्बोसिस या धमनी रोग जैसी किसी भी गंभीर स्थिति का कोई सबूत नहीं मिला है। पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर ट्रंप के हाथों पर दिख रहे निशानों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस पर कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया कि निशान बार-बार हाथ मिलाने के कारण हुए हैं। साथ ही ट्रंप हृदय संबंधी स्वास्थ्य के लिए एस्पिरिन का सेवन करते हैं, जिससे हल्की नरम कोशिकाओं में जलन का कारण हो सकती है।यह एक सामान्य स्थिति है और चिंताजनक नहीं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना शुक्ला? क्या करती हैं? कहां हुई थी दोनों की मुलाकात? कब हुई शादी? जानें इन सभी सवालों के जवाब

ट्रंप की स्वास्थ्य रिपोर्ट में क्या-क्या जांच हुई?
व्हाइट हाउस ने ट्रंप की स्वास्थ्य रिपोर्ट में कई सारी बातों को पेश किया, जिसमें दिल सही तरीके से काम कर रहा है। हार्ट रेट रुकने, गुर्दे की क्षति या ऑर्गन सिस्टम से जुड़ी किसी भी बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे। सभी परीक्षण सामान्य पाए गए. डीप वेन थ्रोम्बोसिस या धमनी रोग नहीं पाया गया। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए वार्षिक स्वास्थ्य रिपोर्ट सार्वजनिक रूप से कानूनन जरूरी नहीं है, लेकिन परंपरा के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति अपनी वार्षिक शारीरिक जांच रिपोर्ट जारी करते हैं।

यह भी पढ़ें: 802 बोतल शराब गायब होने का मामला : जांच में बेदाग निकले चूहे, मंत्री जी ने खुद दी क्लीन चिट, बोले- चूहे निर्दोश, अब दोषियों पर होगी कार्रवाई

ट्रंप बनाम बाइडेन उम्र और स्वास्थ्य फिर से सियासी मुद्दा
बता दें कि 2024 के अमेरिकी चुनावों में ट्रंप ने बाइडेन की उम्र और मानसिक स्थिति को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था। ट्रंप की उम्र 79 वर्ष साल है और बाइडेन 82 साल के हैं। हालांकि तब बाइडेन ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी कमला हैरिस को सौंप दी थी, लेकिन ट्रंप ने स्वास्थ्य को लेकर हमले जारी रखे। अब जब ट्रंप खुद स्वास्थ्य कारणों से चर्चा में हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि राजनीतिक समीकरण कैसे बदलते हैं।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m