हमीरपुर. दादा और पोती के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 65 साल के बुजुर्ग दादा ने हैवानियत की तमाम सीमाएं पार करते हुए 13 साल की पोती को हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं किसी को बताने पर टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भरकर फेंकने की धमकी भी दी. एक बार तो बच्ची चुप रही, लेकिन दरिंदे दादा ने फिर उसे हवस का शिकार बनाना चाहा तो बच्ची ने पोल खोल दी. पुलिस ने आरोपी दादा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री एके शर्मा जी…यही है आपका विकास? लोगों को चंदा इकट्ठा कर खंभा लगवाने कह रहा बिजली विभाग, खतरे में लोगों की जिंदगी, खाक छान रहे जिम्मेदार!

बता दें कि पूरा मामला जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां 13 साल की बच्ची और उसका छोटा भाई पिता की मौत के बाद अपने 65 साल के दादा के साथ रह रहे थे. इस बीच बच्ची का दादा ने मौका पाकर कमरे में बंदकर रेप किया. दरिंदगी की वारदात को अंजाम देने के बाद पोती को धमकी दी कि वह किसी को बताएगी तो उसको टुकड़े-टुकड़े में काटकर बोरी में भरकर फेंक देगा, जिससे उसने डर के मारे किसी को नहीं बताया.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी, वो और मौत का खेल! संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की थमी सांसें, परिजनों ने पुलिस को बहू के बारे में जो बताया…

बात यही खत्म नही हुई, घटना के कुछ दिन बाद फिर से बच्ची को अकेला पाकर बुजुर्ग ने कमरे में खींचकर ले जाने की कोशिश की. हालांकि, बच्ची जैसे-तैसे खुद को छुड़ाकर भागने में कामयाब रही और भागते हुए अपनी परदादी के पास जा पहुंची और पूरे घटना की जानकारी दी. उसके बाद बच्ची ने अपने चचेरे दादा औऱ बुआ को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही बुआ गांव पहुंची और बच्ची को अपने साथ ले गई. वहीं चचेरे दादा ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी दादा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी की जा रही है.