उत्तर प्रदेश क़े मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने 10 वर्ष क़े बेटे क़े साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया की लोग दहशत में आ गए. मां ने 10 साल क़े बेटे क़े प्राइवेट पार्ट में झाड़ू का डंडा व नेल पॉलिश की बोतल डाल दी. बच्चा इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

दरअसल, पूरा मामला जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र का है. बच्चा स्कूल से लौटा तो उसने अपने घर में मम्मी संग पड़ोसी राजेश को बिस्तर पर देख लिया. उसने यह बात अपने पापा संजय को बताने की बात कही. जिसके बाद प्रेमी क़े कहने पर मां ने अपने ही बेटे को ख़ौफ़नाक सजा दी. अब कलयुगी मां और उसके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मोहल्ले में रहने वाली 32 वर्षीय महिला का पड़ोसी से अवैध संबंध था. दोनों के बीच दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसर के करीब आ गए. जानकारी के मुताबिक महिला का पति संजय प्राइवेट फर्म में सेल्समैन हैं. पति ज्यादातर बाहर ही रहता था. सोमवार को जब 10 साल का बेटा स्कूल से लौटा तो उसने मां और राजेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिससे मां को डर था कि बेटा कहीं बाप को न काली करतूत के बारे में बता दे.

75 का दूल्हा 35 की दुल्हन: बुजुर्ग की सुहागरात के बाद हो गई मौत, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज

प्रेमी राजेश के कहने पर मां ने अपने बेटे को पहले जमकर पीटा और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में नेल पॉलिश की बोतल डाल दिया. इतने से भी मन नहीं भरा तो झाड़ू का डंडा घुसेड़ दिया. चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर बच्चे को बचाया. पिता अपने दो बच्चों के साथ मेरठ के एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे. पिता ने पुलिस के सामने अपना दर्द साझा किया तो हर कोई हैरान रह गया.

पुलिस ने पत्नी और प्रेमी राजेश, दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 5 एवं 6, IPC की धारा 323 (मारपीट), 506 (धमकी) और घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों पुलिस के हिरासत में हैं. पुलिस अब राजेश की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है.

 34 महीने बाद टूटी बेड़िया: जेल से रिहा हुए सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, पत्नी और बेटों को लगाया गले