लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीवान में अपराधी को पनपने नहीं देना है। ये बहन, बेटी की सुरक्षा पर खतरा हैं। यूपी की तरह बिहार में भी माफिया साफ होने चाहिए। RJD ने राम मंदिर की रथ यात्रा रोकी थी। आज NDA सरकार ऱाम लला का रास्ता बना रही है।
RJD ने राम मंदिर की रथ यात्रा रोकी थी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं परसों रघुनाथपुर में आया था और वहां मैं इसलिए आया था क्योंकि एक खानदानी माफिया वहां पर फिर से कब्जा करना चाहता है। उत्तर प्रदेश में हमने बुलडोजर से रौंद -रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकालकर उत्तर प्रदेश की धरती से जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं।पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है।
READ MORE: चुनाव बिहार में है लेकिन माहौल यूपी के नेता तैयार कर रहे हैं, योगी, अखिलेश समेत कई नेता पार्टी के पक्ष में बना रहे माहौल
किसान को आज सम्मान निधि मिल रही
सीएम योगी ने आगे बताया कि UP में माफियाओं को जहन्नुम में भेजा गया है। बिहार में भी माफिया साफ होने चाहिए। जंगलराज दोबारा नहीं आने देना है। बिहार में सुशासन की नींव मजबूत हुई है। किसान को आज सम्मान निधि मिल रही है। अन्नदाता किसान को सम्मान मिल रहा है। सिवान में माफिया कब्जा करना चाहता है। अब उसे कब्जा नही करने देना है। यूपी में माफिया पर बुलडोजर चलाया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

