Nayagarh Sex Racket Bust: भुवनेश्वर. नयागढ़ जिले के इतामाटी इलाके में पुलिस ने सोमवार को एक होटल पर अचानक छापा मारा और वहां चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा कर दिया. छापे के दौरान पुलिस ने एक महिला को पकड़कर थाने ले जाया.
पुलिस को पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि इलाके के इस होटल में कुछ गड़बड़ चल रहा है. होटल में लगातार संदिग्ध लोग आते–जाते दिख रहे थे, जिससे शक और गहरा गया. इसी जानकारी की पुष्टि करने के लिए नयागढ़ SDPO की देखरेख में एक टीम बनाई गई और बिना किसी को भनक लगे होटल पर रेड कर दी गई.
Also Read This: दस दिन भी नहीं टिकी 10 करोड़ की सड़क: हाथों से उखड़ने लगा डामर, ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप…

पुलिस जैसे ही अंदर पहुंची, वहां मौजूद लोग अफरा-तफरी में इधर-उधर होने लगे. कमरे की जांच में कुछ ऐसे सामान और कागज़ मिले, जिससे पता चला कि यहां काफी समय से गलत काम चल रहा था. पुलिस ने मौके पर मौजूद एक महिला को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.
इतमाटी थाने ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
Also Read This: India vs South Africa T20: सीएम हाउस पहुंचे OCA अधिकारी, CM माझी को दिया VIP टिकट
नयागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल SP) सुभाष चंद्र पांडा ने बताया कि अभी एक महिला को पकड़ा गया है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल थे और इन्हें चलाने वाला असली व्यक्ति कौन है.
पकड़ी गई महिला को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस होटल प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है कि क्या उन्हें इस पूरे काम की जानकारी थी या नहीं.
Also Read This: Odisha News: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा टीचर, मौके पर हुई मौत…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

