सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा में सिलाई की दुकान चलाने वाली महिला से तांत्रिक तरीके से ठगी का मामला सामने आया है। भोपाल से डबरा आए ठगों ने महिला से तांत्रिक क्रिया कर कानों के बाली उतरवा लिए और अंगूठी भी उतारने को कोशिश की तभी महिला होश में आई और ठगी के शिकार से बच गई। बेटे और पड़ोसियों की मदद से दोनों ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुल पर बड़ा हादसा टलाः तीन वाहनों में भिड़ंत, डंपर पुल पर लटका, कार नर्मदा में गिरी, मछुआरों ने बचाई

ठगों से एक बाइक जब्त

बड़ी बात ये है कि दोनों ठग मुस्लिम है और ब्राह्मण का वेश धारण कर घूम रहे थे। दोनों ठगों से एक बाइक भी जब्त की गई है पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भोपाल में भी इनके ऊपर जुआं और ठगी के कई अपराध दर्ज हैं।

जीजा ने साले को उतारा मौत के घाटः हत्या करने 40 किमी का सफर तय कर पहुंचा था, आरोपी फरार

गल्ला खुलवाया और उसमें 100 रुपए डाल दिए

दरअसल रघुनगर निवासी सुनीता विश्वकर्मा कमलेश्वर कॉलोनी में सिलाई का काम करती है। दुकान पर दोनों ठग पहुंचे और बोले आप गौदान किया करो गल्ले में पैसे हो वो हमें दे दो। तभी महिला ने कहा कि उसके गल्ले में पैसे नहीं है। इसी दौरान ठगों ने तांत्रिक क्रिया की और गल्ला खुलवाया और उसमें 100 रुपए डाल दिए जिसके बाद महिला से उसके कानों में पहने सोने की बाली उतरवाए और अंगूठी भी उतरवाने लगे तभी महिला होश में आ गई। होश में आते ही दोनों ठग वहां से भाग गए लेकिन वेशभूषा के कारण थोड़ी देर में पकड़ा गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H