Ajit Pawar Funeral LIVE Updates: महाराष्ट्र की राजनीति के ‘पावर ऑफ दादा’ और के डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बारामती (Baramati) में सुबह 11 बजे विद्या प्रतिष्ठान में अजित पवार पंचतत्व में विलिन होंगे। सुबह 9 बजे से अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के सभी बड़े नेता का बारामती पहुंच गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन भी अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे। NCP-SP प्रमुख शरद पवार, NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश NCP अध्यक्ष सुनील तटकरे और राज्य मंत्री हसन मुश्रीफ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए बारामती में विद्या प्रतिष्ठान पहुंचे हुए हैं।

अपने गांव काठेवाड़ी से अजित पवार को अंतिम विदाई देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस सलामी के साथ अजित पवार का शव एंबुलेंस में रखा गया है। हर चौक, हर चौराहे पर अजित पवार के समर्थक खड़े हैं और उनके अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहे हैं। पूरे यात्रा मार्ग पर भीड़ जमा है। लोग फफक-फफक कर रो रहे हैं।

अजित पवार के अंतिम संस्कार की पूरी टाइमलाइन

  • अजित पवार का पार्थिव बारामती के काटेवाड़ी स्थित उनके निवास स्थान पर रखा जाएगा, जहां पर सुप्रिया सुले पहुंच चुकी हैं।
  • पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक पार्थिव काटेवाड़ी में रखा रहेगा।
  • इसके बाद एम्बुलेंस के जरिए पार्थिव शरीद को ग.दि.मा. सभागृह तक ले जाया जाएगा।
  • सुबह 9 बजे यहां से अंतिम यात्रा शुरू होगी और विद्या प्रतिष्ठान के मैदान पर अंतिम यात्रा खत्म होगी।
  • 11 बजे अजित पवार के पार्थिव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस गाड़ी में अजित पवार की अंतिम यात्रा

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने वाली गाड़ी की तस्वीरें। अजित पवार का कल बारामती में विमान दुर्घटना में निधन हो गया, जिसमें विमान मेंसवार सभी लोगों की जान चली गई।

अजित पवार के काटेवाड़ी आवास पहुंचा उनका पार्थिव शरीर

अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले उनके काटेवाड़ी स्थित फार्म लाया गया। अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए अजित पवार के पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान मैदान में रखा गया है। यही से 9 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी।

शरद पवार पहुंचे विद्या प्रतिष्ठान

अजित पवार के अंतिम संस्कार स्थल विद्या प्रतिष्ठान पर चाचा शरद पवार पहुंचे हैं। गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्र और अन्य राज्यों के बड़े नेता भी अजित पवार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

बारामती में हुए प्लेन क्रैश हादसे में हुई थी मौत

बता दें कि बुधवार, 28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन क्रैश हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया था। यह हादसा लैंडिंग की कोशिश करते वक्त हुआ और प्लेन के अंदर बैठे अजित पवार सहित पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी और सूबे की राजनीति में एक नया ख़ालीपन आ गया है।

पुलिस ने ADR का मामला दर्ज किया

इधर महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। इधर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करने वाले AAIB हादसे की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m