लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए गुरुवार से अमीनाबाद बाजार बंद रहेगा. यह निर्णय बढ़ते कोविड संक्रमण से सुरक्षा को लेकर लिया गया है.

झंडे वाला पार्क व्यापार मंडल, स्टेट बैंक व्यापार मंडल व दिलदार मार्किट बाजार 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक रहेगा. कोरोना से बचाव के लिए सर्वसम्मति से अमीनाबाद बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ें – एक दिन में 20 हजार का आंकड़ा पार, 68 की मौत, कोरोना ने यूपी में मचाया हाहाकार

बता दें कि लखनऊ में एक दिन में कोरोना से बुधवार को 14 लोगों की मौत हुई है. कानपुर में 3 कोरोना मरीज ने दम तोड़ा है. वहीं प्रयागराज में 1702, वाराणसी में 1583, कानपुर में 1221 और गोरखपुर में 591 नए केस सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें- मृत्यु भोज में जाना ग्रामीणों को पड़ा भारी, गांव में हुआ कोरोना विस्फोट, 93 लोग हुए संक्रमित 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें