नई दिल्ली। मशहूर शायर कुंवर बेचैन सिंह का कोरोना से निधन हो गया है. यह जानकारी कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है. मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचाजी,हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया. कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया.

शायर डॉ कुंवर बेचैन ग़ाज़ियाबाद के नेहरू नगर में रहते थे. कोसमोस अस्पताल में एडमिट किए जाने के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था और उन्हें वेंटिलेटर बेड नहीं मिल पा रहा था. उनकी मदद के लिए कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया था. कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने मदद की थी और उन्हें कैलाश अस्पताल में वेंटिलेटर मिल पाया था. कुंवर बेचैन की पत्नी अब भी सूर्या अस्पताल में भी भर्ती हैं.

बता दें कि बेचैन’ उनका तख़ल्लुस था. असल में उनका नाम डॉ. कुंवर बहादुर सक्सेना था. बेचैन जी गाजियाबाद के एम.एम.एच. महाविद्यालय में हिन्दी विभागाध्यक्ष रहे. उनका नाम सबसे बड़े गीतकारों और शायरों में शुमार किया जाता था. उनके निधन को साहित्य जगत को एक बड़ी क्षति पहुंची है.

लॉकडाउन के चलते किसान बर्बाद, देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें- आपदा में अवसर: मेडिकल स्टोर में दवाओं की कालाबाजारी, बिक रहा था नकली सैनिटाइजर, छापेमार कार्रवाई के बाद दुकान सील 

इसे भी पढ़ें- राजधानी के इस क्षेत्र में शुरु हुआ 24 बिस्तरों का ICU, 30 बेड का बन रहा ऑक्सीजन बेड

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack