नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) के बुराड़ी से विधायक संजीव झा को जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक संजीव झा ने पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि उन्हें कॉल और ऑडियो मैसेज के जरिए धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का भाई बताया है.
आरोपी ने खुद को बताया गैंगस्टर नीरज बवाना का भाई विक्की कोबरा
आप विधायक संजीव झा ने कहा कि उनसे 10 लाख प्रोटेक्शन मनी मांगी गई है. फिलहाल विधायक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. विधायक संजीव झा ने स्पेशल सेल को दी शिकायत में बताया कि उन्हें 20 मई को वॉट्सऐप पर कॉल आई. कॉलर ने खुद को दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का भाई विक्की कोबरा बताया और कहा कि 10 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी आज तक नहीं दिए तो जान से मार दूंगा.
ये भी पढ़ें: करप्शन के मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की बड़ी कार्रवाई, CM ऑफिस के उपसचिव और 2 SDM समेत 4 अधिकारी निलंबित
अब तक 35 कॉल और ऑडियो मैसेज मिले
विधायक संजीव झा ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि कोई ऐसे ही बदमाशी कर रहा है. उन्होंने कॉल को इग्नोर किया, लेकिन फिर उन्हें लगातार ऑडियो मैसेज भेजकर धमकी दी गई. संजीव झा ने स्पेशल सेल की दी गई शिकायत में कहा है कि उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है. अब तक करीब 35 कॉल और ऑडियो मैसेज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 10 हजार विक्रेताओं के साथ दिसंबर से ‘दिल्ली बाजार ई पोर्टल’ की होगी शुरुआत, बाजारों को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म
गैंगस्टर नीरज बवाना तिहाड़ जेल में है बंद
हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती समेत कई मामलों में आरोपी नीरज बवाना पिछले कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lwarence Bishnoi) और नीरज बवाना दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं. दोनों ही तिहाड़ जेल में बंद थे, वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस मानसा ले गई है. इसलिए वो अभी पंजाब में है. दिल्ली के रहने वाले नीरज बवाना गैंग में कई शूटर हैं, जबकि करीब 100 बदमाश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: सिरफिरे ने पुलिस स्टेशन के अंदर 5 पुलिसकर्मियों और 1 होमगार्ड को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर, आरोपी से पूछताछ जारी
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक