सुप्रिया पांडेय, रायपुर। पंजाब में जीत के बाद जनता को आम आदमी पार्टी पर ज्यादा भरोसा हुआ है. आम आदमी पार्टी एक नई ऊर्जा के साथ 2023 का चुनाव लड़ेगी. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी, महिलाओं के मामले समेत तमाम मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. यह बात आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने कही.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय छत्तीसगढ़ दौरे पर है, पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब छत्तीसगढ़ में भी मिशन 2023 की तैयारीयां कर रही हैं. सोमवार को आम आदमी पार्टी की विजय रैली निकलेगी, उसके बाद आम द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की जाएगी. मिशन 2023 को लेकर प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि ईमानदार और जनता की सेवा करने वाले प्रत्याशियों को ही चुना जाएगा.

इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटरः जूता लाख टके का…थानों में राज्य गीत….तू-तू मैं-मैं…आईजी में फंसा पेंच !…आईपीएस पर गंभीर टिप्पणी…-आशीष तिवारी

गोपाल राय ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ की जनता को साथ में लेकर चलेंगे. छत्तीसगढ़ में इस बार परिवर्तन आएगा. आप की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी. हम यहां बेरोजगारों का मुद्दा उठाएंगे, गरीबों का मुद्दा उठाएंगे, महिलाओं का मुद्दा उठाएंगे. कांग्रेस ने 3 साल में जो काम नहीं किए वह मुद्दा भी उठाएंगे. छत्तीसगढ़ की जनता केजरीवाल के कामों से खुश है, वे भी चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बने.

इसे भी पढ़ें : ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य का धमाल, मौजूदा चैंपियन को शिकस्त देकर पहुंचे फाइनल में…

आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करीब 70 से अधिक लोगों ने आप ज्वाइन किया. आने वाले दिनों में न केवल रायपुर में बल्कि प्रदेश के दूसरे स्थानों में भी जोर-शोर से सदस्यता अभियान को चलाए जाने की उम्मीद की जा रही है. विधानसभा चुनाव के लिए अब शेष रह गए समय में संगठन को प्रदेश स्तर पर खड़ा करने की गोपाल राय पर अहम जिम्मेदारी है.