कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में लगाई गई राजा मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर अब मुरैना में भी विवाद शुरू हो गया है. राजा मिहिर भोज की प्रतिमा को लगाए जाने के बाद उपजे क्षत्रिय और गुर्जर समाज विवाद को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है. ग्वालियर- चंबल संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने ग्वालियर और मुरैना जिले में धारा 144 लागू होने की बात कही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने, धरना प्रदर्शन जुलूस निकालने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी है.

आशीष सक्सेना ने कहा कि यदि अब इस विषय को लेकर कोई भी समाज सड़कों पर नजर आया तो उसका स्थान जेल होगा. प्रशासन को इस विवाद को रोकने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे वह उठाएगा. उन्होंने कहा कि अब चूंकि है मामला न्यायालय में चला गया है तो दोनों ही समाजों के पास अपना अपना पक्ष रखने का मौका है. बेहतर यही होगा कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें.

इसे भी पढ़ेः उपचुनाव में मजबूत स्थिति में कांग्रेस, विवेक तन्खा ने कहा- BJP की असफलताएं ही बनेंगी पार्टी का बड़ा मुद्दा

बता दें कि इसके पहले ग्वालियर कलेक्टर और एसपी ने दोनों ही समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील कर चुके हैं, लेकिन जिस तरीके से पिछले दिनों ग्वालियर और उसके बाद कल मुरैना में दोनों ही समाज के लोग आमने-सामने आए हैं, इससे कहीं ना कहीं सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ा है. यही कारण है कि अब प्रशासन को इस मामले में सख्ती बरतनी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ेः UPSC 2020 फाइनल एग्जाम में MP की बेटी ने लहराया परचम, जागृति ने हासिल की दूसरी रैंक

बता दें कि मुरैना और ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई गई है. इस प्रतिमा के नीचे लगाई गई जिला में राजा केा गुर्जर जाति का बताया गया है. इसी बात को लेकर गुर्जर व क्षत्रिय समुदायों में विवाद है. उनके बीच विवाद संघर्ष में बदल गया, क्योंकि दोनों राजा को अपनी-अपनी जाति का बताते हैं.

इसे भी पढ़ेः गांजा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 10 लाख रुपए के गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले केा लेकर गुरुवार केा मुरैना में दोनों वर्ग आमने सामने आ गए. एक वर्ग के लेाग सड़क पर आ गए और जाम भी लगाया. सड़क पर उतरे लोगों का कहना था कि पटिटका में सम्राट की जिस जाति का उल्लेख है वह गलत है. भीड़ जमा होने पर पुलिस मौके पर पहुॅची और लोगों केा हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया. देर रात केा फिर लोग सड़क पर आ गए और वाहनों में तोड़फोड की.

इसे भी पढ़ेः बहन के साथ भाई ने की बर्बरता, रोड पर बाल पकड़कर लगा घसीटने, तमाशबीन बने रहे लोग

बीते दो दिनों में अब तक सात वाहनों में तोड़फोड़ की गई है, वहीं पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने शरारती तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए है. फिलहाल मुरैना जिला प्रशासन के दखल के चलते गुरुवार को मामला शांत हो गया था, मगर शुक्रवार की सुबह फिर कुछ लोगों ने सड़क पर उतरकर वाहनों पर पथराव कर तोड़फोड़ की है.

इसे भी पढ़ेः DOMINO’S PIZZA कंपनी के प्रबंधक को ग्राहक से कैरीबैग का पैसा लेना पड़ा भारी, उपभोक्ता फोरम ने ठोका इतना जुर्माना

उधर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नूराबाद पर वहां से निकलने वाले बाहनों की नकाबपोश युवकों ने तोड़फोड़ की. दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला दंडाधिकारी बी कर्तिकेयन ने आज मुरैना जिले में धारा 144 लागू कर दी है, और आगामी तीन दिनों तक कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में कहा गया है की सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट डालने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण