MS Dhoni: भारतीय किक्रेट (Indian Cricket) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नया बंगला इन दिनों खुब सुर्खियां बटोर रहा है. माही के हरमू (Harmu) स्थित नया घर धोनी के जर्सी नंबर 7 और उनके हेलीकॉप्टर शाट की वजह से चर्चा में है. महेंद्र सिंह धोनी के नए मकान को भी 7 नंबर दे दिया है. इसके अलावा दिवारों में उनके खेले गए क्रिक्रेट शॉट की बनी पेंटिग ने बगले की रौनक में चार चांद लगा रही. धोनी का नया आवास फैंस के लिए सेल्फी पाईंट बना हुआ है. पूरे आवास परिसर में लगाई गई माही के क्रिकेट (Cricket) एक्शन की आकृति को देखने बड़ी संख्या में फैंस पहुंच रहे है.

PM Modi Speech Live: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी का जवाब, PM बोले- देश में फैलाया जा रहा जातिवाद का जहर

भारतीय क्रिक्रेट के सबसे सफल कप्तान कहे जाने वाले महेंद्र सिहं धोनी ने अपने नए आवास को भी 7 नंबर दे दिया है. उनके बंगले में बड़ा 7 सात नंबर बना देखा जा सकता है. इसके अलावा घर के बाहर एक बड़े दीवार पर कैप्टन कूल के पसंदीदा क्रिक्रेट शॉट और विकेट कीपिंग एक्शन को देखा जा सकता है.

SC: एक कप चाय पर केस सुलझाओ…. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल से ऐसा क्यों कहा?

बता दें कि भारतीय ​क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने हमेशा 7 नंबर की जर्सी पहनी. भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड ने माही के रिटायरमेंट के बाद दिसंबर 2023 में नंबर 7 जर्सी भी रिटायर कर दी. अब कोई भी भारतीय क्रिकेटर 7 नंबर की जर्सी नहीं पहन पाएगा.

Donkey Route: ‘डंकी रूट’ से होकर अमेरिका पहुंचे थे भारतीय, इस राज्य से है कनेक्शन, जानें कैसे बिना वीजा के यूरोप-अमेरिकी देशों में दाखिल होते हैं लोग

गौरतलब है कि, महेंद्र सिंह धोनी को घर बनाने के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने 2009 में जमीन दी थी. इस प्लॉट के ठीक पीछे एक और प्लॉट खरीदकर धौनी ने रांची में पहला घर बनाया था. जिसका नाम शौर्य दिया है. हालांकि, ​धौनी अब रांची के सिमलिया में आलीशान फार्म हाउस में रहते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H