पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां सीएम ने पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और महाआरती की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान जिले को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने श्रीमहाकाल लोक की तर्ज पर नर्मदापुरम लोक और नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहां आधुनिक बस स्टैड भी बनाया जायेगा।

इंदौर में लगे थे ‘सर तन से जुदा’ के नारे: हिंदू महासभा ने की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

महिलाओं को दी बड़ी सौगात

इस दौरान सीएम ने महिलाओं को भी बड़ी सौगात दी। सीएम ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब प्रदेश में लाड़ली बहना योजना शुरू की जाएगी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह एक हजार रुपये मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत मिलता रहेगा। योजना पर 5 वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि ‘लाड़ली बहना योजना’ प्रदेश की बहनों की जिन्दगी को और बेहतर बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा।

दो बच्चियों को जहर देकर मां ने खुद खाया जहर: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया ये कदम

बता दें नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती और शहर का गौरव दिवस दोनों एक साथ मनाया गया। जिसको लेकर सभी घाटों और शहर को खास तौर पर सजाया गया है। सेठानी घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक जलमार्ग से सेठानी घाट पहुंचे थे।

जिले को मिली ये सौगात

नर्मदा जयंती और गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों का जल मंच से वर्चुअली भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इसमें प्रमुख रूप से 11 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन आयुक्त नर्मदापुरम के भवन का लोकार्पण, 1 करोड़ 97 लाख की लागत से रामलीला मैदान के उन्नयन, 2 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री अधो-संरचना एवं विभिन्न विकास कार्य और 5 करोड़ 53 लाख की लागत वाले नगर के आडिटोरियम का भूमि-पूजन किया।

ये रहे मौजूद

जलमंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधी मौजूद थे।

बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ बुधनी के नर्मदा घाट पर नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे, जहां माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की। साथ ही मुख्यमंत्री ने नर्मदपुरम में की घोषणा लाड़ली बहन योजना को बुधनी में भी दोहराई।

महिलाओं को सरकार देगी हर माह 1 हजार रुपए: MP में शुरू होगी ‘लाडली बहना योजना’, CM शिवराज ने की घोषणा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus