चंडीगढ़, पंजाब। आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें अहम फैसले लिए गए. पंजाब में अब किसानों को धान की सीधी बुआई करने पर 1500 रुपए प्रति एकड़ मिलेंगे. कैबिनेट ने इस फैसले को हरी झंडी दे दी है. वहीं अब शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. बता दें कि सीएम भगवंत मान ने शहीदों को परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक मदद को बढ़ाने का ऐलान किया था. उन्‍होंने मदद की राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए करने की बात कही थी. कैबिनेट की बैठक में अब इस घोषणा को मंजूरी दे दी गई है. गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान ने हाल ही में शहीद सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-मोहाली पर डटे किसान, सीएम भगवंत मान बोले- ‘मैं भी किसान का बेटा, जानता हूं क्या होना चाहिए, कम से कम एक साल का वक्त तो दो’

सेवानिवृत्त पटवारियों को एक साल के लिए नियुक्त करने का फैसला

इसके अलावा, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य में पटवारियों की कमी को पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त पटवारियों को एक साल के लिए नियुक्त करने का भी फैसला लिया है. 1,766 सेवामुक्त पटवारियों को फिर भर्ती किया जाएगा, लेकिन केवल बेदाग पटवारियों को ही जिम्मेदारी मिलेगी. यानि उन पर किसी भी तरह का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं होना चाहिए, साथ ही उनकी उम्र 64 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. पंजाब सरकार का कहना है कि जब तक 1092 पटवारियों की नियुक्ति के बाद उनकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हो जाती, तब तक ही सेवानिवृत्त पटवारियों की सेवा ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: किसानों का विरोध-प्रदर्शन: चंडीगढ़ बॉर्डर को किया गया सील, किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की, अनिश्चितकालीन धरने के लिए राशन-चूल्हा सब लेकर पहुंचे किसान

पानी और जमीन बचाने की अपील

सीएम भगवंत मान ने ये भी कहा कि पानी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सीधी बुआई को अपनाएं. उन्होंने जमीन और पानी बचाने के लिए कोशिश करने की बात कही है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे वैकल्पिक फसलों को अपनाकर बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन पानी को बचाएं. किसानों को धान की सीधी बिजाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने 1500 रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया था. इस फैसले को भी कैबिनेट में हरी झंडी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली स्थित आवास पर मिलने पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान, इधर चंडीगढ़ कूच करने के लिए निकल गए हैं किसान