अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav) होने हैं। इसके पहले भारतीय जनता पार्टी (MP BJP) का राजधानी भोपाल (Bhopal) में भव्य चुनावी कार्यालय तैयार (Mp Bjp New Office) हो रहा है। हाल ही में प्रदेश भाजपा कार्यालय की एक प्रतिकात्मक तस्वीर सामने आई है। जो काफी हाईटेक दिखाई दे रही है। बीजेपी के पॉवर सेंटर की सबसे पहली तस्वीर यहां देखिए

चुनावी तैयारी के लिए बीजेपी का चुनावी कार्यालय तैयार हो रहा है। यहां से भाजपा का हाई नॉलेज कंप्यूटराइज़्ड काम होगा। इस ऑफिस में दो कॉन्फ्रेंस रूम, एक कॉफ्रेंस रूम प्रोजेक्टर से लैस, एक पैंट्री और एक वर्कस्टेशन होगा। चुनावी कार्यालय में टेक्नोलॉजी से लैस वर्क स्टेशन भी तैयार हो रहा है।

MP में ‘विकास पर्व’ की शुरुआत: सीएम शिवराज ने धार के मेघनाथ घाट पर पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ, ‘कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना’ का भूमि पूजन

यहां से सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर हर चीज की मॉनिटरिंग (Monitoring) की जाएगी। यह कार्यालय तैयार होने के बाद किसी टेक्नोलॉजी पॉवर सेंटर (technology power center) से कम नहीं लगेगा। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav), सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास मौजूद भाजाप का पुराना प्रदेश कार्यालय एशिया महाद्वीप में किसी भी राजनीतिक दल का सबसे बड़ा कार्यालय माना जाता था। हालांकि बाद में दिल्ली में बने पार्टी कार्यालय और दूसरी अन्य पार्टियों के बड़े दफ्तरों के बन जाने के बाद इसका दर्जा छिन गया था।

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का ऑडियो वायरल: दिग्विजय को बोले अपशब्द, कहा- आवाज मेरी ही, लेकिन…बीजेपी अध्यक्ष बोले- कांग्रेस की एकता आई सामने

वहीं अब भारतीय जनता पार्टी जरूरतों को देखते हुए एक ऐसा कार्यालय बनाने जा रही है। जिसमें पार्किंग से लेकर कम्युनिकेशन, मीडिया, आदि क्षेत्रों की सभी जरूरतों को एक ही कैंपस में पूरा किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus