पुलवामा. दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग जगह मुठभेड़ की खबर मिल रही है. वहीं, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग जगह हुए एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर हो गए हैं. पुलवामा के पुछल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसके बाद सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.

इसे भी पढ़ें- Naseeruddin Shah के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सामने आईं पहली तस्वीरें, ऐसा है हाल …

पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पुलिस को जानकारी मिली थी कि पुलवामा के पुछल इलाके में आतंकी छिपे बेठे हैं, जिसके बाद पुलिस 55RR और CRPF की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की जॉइंट सर्चिंग टीम ने जैसे ही संदिग्ध स्पॉट को घेरा, वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

आतंकियों को दिया सरेंडर का मौका

इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने आतं​कियों को सरेंडर करने का मौका भी दिया था, ​लेकिन आतं​कियों ने सरेंडर करने से साफ मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें- England Test Series : चोटिल हुए Shubman Gill की जगह कौन लेगा? BCCI ने कही यह बात …

वहीं, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ऐसा ही दूसरा ऑपरेशन दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भी चलाया गया था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं. दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग जगह हुए मुठभेड़ में मारे गए 4 आतंकियों के बाद इस साल मारे गए कुल आतंकियों की संख्या 71 हो गई है.