विजय कुमार, जमुई. बिहार के जमुई के बरहट प्रखंड इलाके में मंगलवार सुबह जमीनी विवाद में दो भाईयों के बीच मारपीट हो गई. घटना में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हुए. इस घटना में एक पक्ष के सुबोध यादव के हाथ के अंगुली में चोट लगने के कारण वह इलाज के लिए बरहट अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टर नदारद दिखे. जिससे युवक का इलाज नहीं हो सका. जिसके बाद घायल युवक ने अस्पताल का वीडियो बनाते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी. युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में घायल युवक सुबोध यादव अपने हाथ को दिखाते हुए कह रहा है कि “देखिए बार बार हॉस्पिटल जा रहे हैं. हाथ मेरा कटा हुआ है. यहां कोई डॉक्टर नहीं है. यही हॉस्पिटल है और हम यहां पर आए हैं, डॉक्टर कोई नहीं है, अभी हम अंदर जा रहे हैं, बहुत आवाज लगाए, डॉक्टर साहब, डॉक्टर साहब, लेकिन कोई नहीं है,बिल्कुल खाली… हर जगह ताला लगा हुआ है. कहीं कोई नहीं दिखा, पूरा रूम खाली है, हम संकट में हैं… मेरा हाथ कटा हुआ है और कोई नहीं है, पूरा रजिस्टर टेबल पर रखा हुआ है. कहीं कोई नहीं, पूरा सन्नाटा, यह पूरा लापरवाही है, यही हॉस्पिटल है बरहट का.”
डेढ़ घंटे तक इंतजार करता रहा घायल
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल करने के बाद घायल सुबोध यादव को परिजन इलाज के लिए निजी क्लीनिक चले गए. इस दौरान जख्मी सुबोध यादव के द्वारा डेढ़ घंटे तक बरहट अस्पताल के बाहर डॉक्टर का इतंजार किया.
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने कही ये बात
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विवेक कुमार सिंह ने अस्पताल बन्द को लेकर कहा कि डॉक्टर कवींद्र कुमार ड्यूटी में थे. वह 8 बजे से पहले ड्यूटी छोड़कर चले गए हैं, उनसे इस मामले ने स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. वहीं घायल युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें: अटाला मस्जिद है या मंदिर ! मुस्लिम पक्ष की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, हिंदू पक्ष दाखिल करेगा जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें