All India Pregnant Job: बिहार के नवादा में एक ऐसा स्कैम का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. किसी नि:संतान महिला को गर्भवती बनाओ और उसके बदले में मोटी कमाई करो. चौक गए न… जी हां, यह एजेंडा लेकर स्कैम किया जा रहा था. एक गिरोह कंपनी खोल कर ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ चल रहा था.
जहां नि:संतान महिलाओं को गर्भवती करने पर लाखों की ठगी की जा रही थी. साइबर पुलिस के SIT ने महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. SIT ने गृह मंत्रालय के प्रतिविंब पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर तकनीकि सर्विलांस और इंटेलीजेंस की मदद से रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव स्थित बखार में छापेमार कार्रवाई की है.
इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही मौके से कुछ आरोपी भागने में कामयाब हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों में एक सेना के जवान का बेटा भी शामिल है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करके साइबर अपराधियों के पास से 4 एन मोबाइल बरामद किया है और 1 कीपैड मोबाइल बरामद किया है.
4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं, वहीं एक अन्य 26 साल के आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के फोन से पुलिस को एक वीडियो भी मिला है, जिसमें एक लड़की के माध्यम से एक एड देकर लोगों को आकर्षित किया जा रहा था. नि:संतान महिलाओं को गर्भवती बनाने पर 5 लाख रूपए दिए जाने का झांसा दिया जाता था. जो किसी कारणवश मां नहीं बन पाती थीं.
महिलाओं को गर्भवती करने पर 5 लाख का झांसा
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से कई साक्ष्य मिले हैं. अब उनके मोबाइल नंबर की जांच भी की जा रही है. साइबर थाना सीनियर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि अपराधी ऑल इंडिया प्रेंग्नेंट जॉब नामक कंपनी चलाते थे. सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को झांसा दिया जाता था. वैसे महिलाओं को गर्भवती बनाने पर 5 लाख रूपए का झांसा दिया जाता था, जो मां नहीं बन पाती थी.
कैसे काम करता है ये गिरोह
पुलिस के मुताबिक, झांसे में आने पर उपभोक्ताओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी की जाती थी. ये गिरोह लोगों को ऑफर देता था कि जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा है, उन्हें गर्भवती कर दो तो बदले में 5 लाख रूपए देने का वादा किया जाता था. लोगों को झांसे में फंसाने के लिए ये गिरोह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर ये लोग जाल में फंसाता है, जब कई लोग कॉल करते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पैन कार्ड, आधार कार्ड और सेल्फी मंगवाते हैं. इसके बाद पंजीकरण और होटल बुकिंग के नाम पर उनसे वसूली की जाती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पति की हत्या के आरोप में सोनम रंघुवशी गिरफ्तार, हाई प्रोफाइल केस में बक्सर पुलिस की एंट्री
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें