आगरा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने आगरा में एक और विवादित बयान दिया है। उन्होंने करणी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं, फिर होंगे दो-दो हाथ। मैदान तैयार है, अब होंगे दो-दो हाथ’। सपा सांसद यही नहीं रूके और कहा कि हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।
तुम्हारे अंदर किसका DNA ?
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने बाबर के DNA पर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर मुसलमानों में बाबर का DNA है तो तुम्हारे अंदर किसका DNA?’ रामजीलाल सुमन ने करणी सेना की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि थल सेना, वायु सेना सुनी, ये फर्जी करणी सेना कहां से आ गई। सपा सांसद अंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा आए थे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने विवादित बयान दे दिया।
READ MORE : ‘जो रामजीलाल सुमन को गोली मारेगा…’,करणी सेना के नेता मोहन चौहान का फरमान, हत्या करने वाले को देंगे बड़ा इनाम
बता दें कि इससे पहले रामजीलाल सुमन ने कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है, बाबर को कौन लाया, बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। रामजीलाल सुमन ने कहा था कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें