बिलासपुर। रतनपुर नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष आशारानी सूर्यवंशी इन दिनों प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं. आशारानी सूर्यवंशी ने अपने पति समेत ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं ससुराल वालों पर लंबे समय से मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. इसे लेकर आशारानी विधायक शैलेश पांडेय से शिकायत की है. इसके बाद विधायक ने एसपी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें:  2 रेप की वारदातों से दहला राजधानी, चचेरे भाईयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

आशा सूर्यवंशी ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसकी शादी पथरिया में रहने वाले नारायण करवारे के साथ 2017 में हुई थी. शादी के 7 महीने के बाद से ही प्रताड़ना और मारपीट शुरू कर दिए गए थे. आशा ने बताया कि हाल ही में 18 मार्च 2021 को वह अपने मायके रतनपुर आई हुई थी. इसके बाद 20 मार्च को उसका पति उसे अपने घर पथरिया ले गया. यहां आकर उसने मारपीट की और बच्चे को छीन लिया.

इसे भी पढ़ें:  मोस्ट वांटेड नक्सलियों का खाका तैयार, हिडमा समेत ये 8 नक्सली कमांडर्स के खिलाफ चलेगा ऑपरेशन प्रहार-3 

ससुराल वालों पर पैसों की मांग करने का आरोप

आशा सूर्यवंशी ने कहा कि मारपीट के दिन 112 को फोन कर जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस आकर आशा सूर्यवंशी और उसके पति नारायण करवारे को अपने साथ ले गई. वहां भी आशा सूर्यवंशी का पति उससे पैसों की मांग करता रहा. बाद में पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर उनके घर भेज दिया. इसके बाद फिर से मारपीट की गई.

इसे भी पढ़ें:  झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार, आरोपी मंडला से गिरफ्तार

शैलेश पांडेय से की शिकायत

इसके बाद आशा सूर्यवंशी किसी तरह अपने मायके रतनपुर आई. बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय को दहेज प्रताड़ना की जानकारी दी. साथ ही ससुराव वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके बाद विधायक शैलेश पांडेय ने एसपी को मामले की जानकारी दी. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की.

FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश

इस मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थिया ने ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत दी है. महिला थाना प्रभारी को तत्काल FIR दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें