नितिन नामदेव, रायपुर। सीबीआई ने शुक्रवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के दो अधिकारियों को दवा कारोबारी राहुल वर्मा की जागरूकता के कारण 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दरअसल, रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक जीएसटी से जुड़ी गड़बड़ी के सेटलमेंट और पेनल्टी से बचाने के नाम पर घूस मांग रहे थे। राहुल वर्मा ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराकर दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करवा लिया।

ललूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए राहुल वर्मा ने बताया कि वह फार्मासिस्ट है और उनका एक मेडिकल स्टोर है। बीते 8 नवंबर को उन्हें एक नोटिस आया। इसके बाद मुझे ऑफिस में मिलने बुलाया गया था। जब मैं मिलने के लिए गया तो उन्होंने कहा कि सेटलमेंट कर लेते हैं और 3 लाख रुपये की पेनल्टी का डर दिखाकर मुझसे 75 हजार रुपये घूस की मांगी की। इसके बाद मैंने सीबीआई में दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके के बाद एक ऑपरेशन चलाकर दोनों की ट्रैपिंग हुई और आज गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया गया है।

राहुल ने जनता से की ये अपील

राहुल वर्मा ने घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और जनता से अपील करते हुए कहा, “मैं सभी से यही कहना चाहता हूं कि घूसखोरों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सरकार अधिकारियों पर विश्वास करती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं से आम जनता का विश्वास टूटता है। जनता से अपील है कि वे बिल्कुल शिकायत करें और रिश्वतखोरों का हौसला न बढ़ाएं।”

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में यह ऐसा पहला मामला है, जब सीजीएसटी अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H