रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर ली हैं. आज भाजपा की मैराथन बैठक का दूसरा दिन है. इसके साथ ही भाजपा चुनावों के लिए जल्द ही जिला पर्यवेक्षकों की घोषणा कर सकती है. इधर फेंगन तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों में बदली और बारिश का मौसम है. इससे तापमान में भी काफी बदलाव दर्ज किया गया. वहीं तूफान के चलते चेन्नई से रायपुर आकर पुणे जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा आज रायपुर में कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम भी रखे गए हैं.

भाजपा की मैराथन बैठक का दूसरा दिन आज,

रायपुर में भारतीय जनता पार्टी की मैराथन बैठक का दूसरा दिन जारी है. बैठक में रायपुर और दुर्ग संभाग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस दौरान नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की उपस्थिति में रणनीति तय की जाएगी.

जिला पर्यवेक्षकों की जल्द घोषणा

भाजपा संगठन जल्द ही जिला पर्यवेक्षकों की घोषणा करेगा. संगठन चुनाव के लिए इन पर्यवेक्षकों को जिलों का प्रभार सौंपा गया है, और वे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अपने प्रभार वाले जिलों में रहेंगे. 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्ष का चयन पूरा होने की संभावना है.

चेन्नई-रायपुर-पुणे फ्लाइट रद्द

रायपुर. चेंगल तूफान के कारण शनिवार को चेन्नई से रायपुर होते हुए पुणे जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. यह फ्लाइट प्रतिदिन चेन्नई से दोपहर 3:20 बजे रायपुर पहुंचती है और 3:50 बजे पुणे के लिए रवाना होती है. तूफान के चलते यह निर्णय लिया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

छत्तीसगढ़ का मौसम

फेंगल तूफान का असर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में दिखाई दे रहा है. बस्तर संभाग के विभिन्न इलाकों में शनिवार को बढ़ी हुई नमी के कारण हल्की बारिश दर्ज की गई. रायपुर में भी शाम के समय कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई. रविवार सुबह से राजधानी समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में नमी का प्रभाव रहेगा, जिससे मौसम ठंडा और गर्म बने रहने की संभावना है.

नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

गायत्री महायज्ञ

बोरियाखुर्द में गायत्री परिवार के संरक्षण में 21 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और निःशुल्क संस्कार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 6 बजे ध्यान साधना और प्रज्ञा योग सत्र आयोजित किया गया. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक महायज्ञ, विविध संस्कार, पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा.

महालक्ष्मी पूजन और हवन

श्रीसीताराम सेवा समिति द्वारा संतीपारा के श्रीललिता देवी मंदिर में स्वर्णोत्सव समारोह के तहत महालक्ष्मी पूजन और हवन का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 8 बजे से सौभाग्य लक्ष्मी का कुंकुमारचन, 10 बजे महाआरती और अन्नदान होगा. दोपहर 1 बजे भक्तों के लिए महाभंडारे का आयोजन होगा.

परिचय सम्मेलन

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन और सर्व युवा ब्राह्मण परिषद द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन मठपारा स्थित गीता भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. इसी तरह छत्तीसगढ़ सर्व गडरिया समाज महासंघ द्वारा महादेव घाट रायपुरा स्थित देसहा गडरिया समाज भवन में परिचय सम्मेलन आयोजित होगा.

रंगोली और ड्राइंग प्रतियोगिता

सिंधी साहिती बिरादरी मंडल रायपुर द्वारा शंकरनगर स्थित सिंधु पैलेस में रंगोली, ड्राइंग, और वीडियो प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. शाम 5:30 बजे से बच्चों और महिलाओं द्वारा सिंधी भाषा में प्रस्तुतिकरण की विशेष स्पर्धाएं होंगी.