रायपुर। राजधानी के रजबंधा स्थित 94.3 माय एफएम ऑफिस में ‘रामा मोटो कॉर्प इंडियन करोड़पति लीग’ सीज़न 2 का आगाज हो गया है. माय एफएम के आर जे अनिमेष, आर जे नेहा और आर जे अर्जुन ने इंडियन करोड़पति लीग सीजन 2 की जानकारी दी और सोशल मीडिया लाइव से इस एक्ससाइटमेंट को सभी तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- #HAPPYDAY: जवान राकेश्वर को छोड़ने के बाद की तस्वीरें-VIDEO, पत्नी ने जाहिर की खुशी, मां ने किया भगवान का शुक्रिया… 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गुरु चरण होरा, रामा मोटो कॉर्प के जनरल मैनेजर एम एम आर चौधरी और लिंक प्रॉपर्टी डेवलेपर्स के स्ट्रेटेजिक कंसल्टेंट ( strategic consultant) अनिमेष दुबे उपस्थित थे. रायपुर के उभरते परफ़ॉर्मर अगम ने इस मौके पर क्रिकेट सीज़न के लिए एक ख़ास रैप सुनाया. आर जे नेहा ने क्रिकेट से जुड़े कुछ सवाल किए. इस इनॉग्युरेशन की फन और मस्ती को माय एफ एम आर जेस के सोशल मिडिया पेजेस पर भी देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: ‘लाल आतंक’ के कब्जे से आजाद हुआ जम्मू का ‘लाल’, बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने 5 दिन तक बना रखा था बंधक 

‘इंडियन करोड़पति लीग’ सीज़न 2 के टाइटल स्पांसर रामा मोटोकॉर्प, टाटा ट्रक्स और बसेस की नयी डीलरशिप, एसोसीएट स्पोंसर महाचक्र टैंक्स एवं पाइप्स और लिंक सर्नेनिटी हाईट्स, प्रोजेक्ट बाय लिंक प्रॉपर्टी डेवेल्पर्स लिमिटेड हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: कलेक्टर साहब! अभी ‘जिंदा’ हैं, तो जी लेने दो, थोड़ा सा ‘जाम’ भी पी लेने दो

इस बार 94.3 माय एफ़ एम, इंडियन करोड़पति लीग से रेडियो की दुनिया में अभूतपूर्व इतिहास रचने जा रहा है. पहली बार आपके पास मौका है अपने परिवार के साथ, अपने चार्टर प्लेन से शानदार वेकेशन पर जाने का और साथ ही आपके पास एक करोड़ तक के इनामों के पूल में डुबकी लगाकर इस गर्मी में ईनामों की बारिश में भीगने का एंटरटेनिंग चांस भी. मैच एनालिसिस के साथ माय एफएम आरजेज़ के नज़रिये से टी ट्वेंटी के मैचेज़ को एन्जॉय कीजिये सिर्फ़ “इंडियन करोड़पति लीग” सीजन-2 में. अधिक जानकारी के लिए सुनते रहिये माय एफएम, चलो आज कुछ अच्छा सुनते है.

इसे भी पढ़ें- पड़ताल: राजधानी में मौत का ‘तांडव’, अस्पतालों में बेड फुल, शव जलाने जगह नहीं, हालात बद से बदतर

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें