रायपुर। कोरबा जिले में टीआई सुमत राम सोनवानी के बाद मुंगेली जिले में एएसआई परस राम जगत की कोरोना से मौत हो गई है. दोनों कोरोना वारियर्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उनके निधन पर बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि हम आपको नहीं बचा पाए.

आईजी ने कोरोना योद्धाओं दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने ट्वीट कर दोनों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि #CoronaWarrior पुलिस निरीक्षक सुमत राम सोनवानी कोरबा और ASI परस राम जगत मुंगेली कर्तव्यों के पालन के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. इलाज चल रहा था, लेकिन हम उनको नहीं बचा पाए. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. दुखद घड़ी में विभाग उनके परिवार के साथ है. श्रद्धांजलि.

मुंगेली में एएसआई की कोरोना से मौत

एएसआई परस राम जगत मुंगेली जिले के सकेत चौकी में पदस्थ थे. सप्ताह भर पहले वो कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद से उनका बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गई. उनके निधन के बाद पुलिस अधिकारियों ने शोक जताया है.

इसे भी पढ़ें- IG ने दी कोरोना को मात, कोरोना संक्रमित जवानों का जाना हाल, कहा- सभी जीतेंगे ये जंग… 

कोरबा में टीआई ने कोरोना से गंवाई जान

इससे पहले आज ही कोरबा जिले में टीआई के पद पर पदस्थ सुमत राम सोनवानी की कोरोना से मौत हो गई. 24 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह सोनवानी का कोरोना से निधन हो गया. सोनवानी एसपी ऑफिस के डीएसपी शाखा में पदस्थ थे. इससे पहले वह कटघोरा वन बाकीमोंगरा थाना के प्रभारी रह चुके थे. बाकीमोंगरा थाना के बाद उन्हें एसपी ऑफिस के डीएसपी शाखा में पदस्थ किया गया था.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack