शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचे. सीएम ने बीजापुर नक्सली हमले में घायल जवानों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना. जवानों से इलाज की जानकारी ली. उन्होंने घायल जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

इसे भी पढ़ें:  नक्सली हमला: राष्ट्रपति, गृहमंत्री समेत इन बड़ी हस्तियों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भी गए थे. सीएम ने कहा कि बड़ी घटना हुई है, जिस प्रकार से जवानों ने बताया कि बहुत-बहुत दूरी से वह लोग लड़े हैं. उनका घेरा तोड़कर वहां से निकले हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि हम लोग अपने जवानों को लाए हैं, लेकिन उसके बाद नक्सलियों के भी हथियार और डेड बॉडी को लेकर आए हैं. यह बड़ी बात है.

नक्सलियों ज्यादा नुकसान हुआ है

सीएम भूपेश ने कहा कि बहुत बहादुरी से हमारे जवान लड़े हैं, जितना नुकसान हमको हुआ है, उससे कहीं ज्यादा नुकसान नक्सलियों को हुआ है. मुझे बेहद गर्व है अपने जवानों पर उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कोई कमी नहीं आएगी अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ये भी रहे मौजूद

इस दौरान सीएम ने डॉक्टर्स को कहा कि जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं. इस दौरान बीजापुर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा सांसद दीपक बैज भी मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी घायल जवानों से मिले 

स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह जिम्मेदारी जोखिम भरा है, जो व्यक्ति सेवा में जाता है, सिर पर कफन ओढ़ कर जाता है. हम सिविल क्षेत्र के नागरिक हैं. हौसला हम लोगों का तब बुलंद होता है, अभी जो जवानों से मिलकर किया है. उन्होंने कहा कि हमने अच्छा संघर्ष किया. हम फिर जाना चाहते हैं और यह हौसला इनका जो हमारी रक्षा करते हैं.

इसे भी पढ़ें:  बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है, यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई- सीएम भूपेश

सोमवार सुबह बीजापुर जाएंगे सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह बीजापुर जाएंगे. रायपुर पुलिस लाइन से 8:30 को रवाना होंगे. 10 बजे पुलिस लाइन में शहीद जवानों को सलामी देंगे, जिसके बाद जगदलपुर के शौर्य भवन में बैठक लेंगे.

इसे भी पढ़ें: धूम्रपान पर प्रतिबंध के बावजूद मिल रहे जले हुए बीड़ी-सिगरेट, 30 हजार का कटा चालान

22 जवान की शहादत
बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों के शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग है, जो कि जम्मू कश्मीर का है.

12 नक्सली ढेर, जवानों से लूटे गए हथियार
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के मुताबिक मुठेभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं. 16 नक्सली हताहत भी हुए हैं. नक्सलियों ने जवानों के पास से 10 हथियार लूटकर भागें है. जिसमें 7 एक-47, 2 एसएलआर और 1 एलएमजी शामिल है. इसके साथ ही 3 से 4 ट्रैक्टरों में नक्सलियों के शव ले जाते देखा गया है.

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी